बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 01 Dec 2021 12:57 PM IST
सार
PMI Index India In November: आईएचएस मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अक्तूबर के 55.9 से बढ़कर नवंबर में 57.6 हो गया। यह इस क्षेत्र में दस महीनों के भीतर सबसे मजबूत सुधार का संकेत है।
भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में नवंबर में और मजबूती आई है। बाजार की स्थिति में सुधार के कारण फरवरी के बाद से उत्पादन और बिक्री में सबसे तेज वृद्धि देखी गई। एक मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकारी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि पीएमआई आंकड़ा इसके दीर्घावधि औसत 53.6 से काफी ऊपर पहुंच चुका है।
नवंबर में पीएमआई 57.6 पर पहुंचा
आईएचएस मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अक्तूबर के 55.9 से बढ़कर नवंबर में 57.6 हो गया। यह इस क्षेत्र में दस महीनों के भीतर सबसे मजबूत सुधार का संकेत है। बुधवार को जारी सर्वे में कहा गया है कि सेवा क्षेत्र के उत्पादन में यह लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी है।
उत्पादन एक दशक में सबसे तेज
अक्तूबर में कंपनियों के नए कारोबार में बढ़ोतरी की वजह से उत्पादन पिछले एक दशक में सबसे तेज गति से बढ़ा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। नवंबर के आंकड़ों ने रोजगार देने की गतिविधियों में सुधार के संभावित संकेतों की ओर इशारा किया। गौरतलब है कि पीएमआई का 50 से ज्यादा रहना विस्तार और 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन दिखाता है।
विस्तार
भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में नवंबर में और मजबूती आई है। बाजार की स्थिति में सुधार के कारण फरवरी के बाद से उत्पादन और बिक्री में सबसे तेज वृद्धि देखी गई। एक मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह जानकारी सामने आई है। इसमें कहा गया है कि पीएमआई आंकड़ा इसके दीर्घावधि औसत 53.6 से काफी ऊपर पहुंच चुका है।
नवंबर में पीएमआई 57.6 पर पहुंचा
आईएचएस मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अक्तूबर के 55.9 से बढ़कर नवंबर में 57.6 हो गया। यह इस क्षेत्र में दस महीनों के भीतर सबसे मजबूत सुधार का संकेत है। बुधवार को जारी सर्वे में कहा गया है कि सेवा क्षेत्र के उत्पादन में यह लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी है।
उत्पादन एक दशक में सबसे तेज
अक्तूबर में कंपनियों के नए कारोबार में बढ़ोतरी की वजह से उत्पादन पिछले एक दशक में सबसे तेज गति से बढ़ा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। नवंबर के आंकड़ों ने रोजगार देने की गतिविधियों में सुधार के संभावित संकेतों की ओर इशारा किया। गौरतलब है कि पीएमआई का 50 से ज्यादा रहना विस्तार और 50 से नीचे का आंकड़ा संकुचन दिखाता है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, Business News in Hindi, ihs survey, indias manufacturing activities, mfg, october pmi, pmi, pmi 10 months top, pmi in november, production in india, purchasing managers index, पीएमआई, विनिर्माण गतिविधियां, सेवा क्षेत्र