ख़बर सुनें
Oppo Reno 5F की लॉन्चिंग
Oppo केन्या की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को Oppo Reno 5F के नाम से लॉन्ट किया जाएगा। इसके अलावा फोन की लॉन्चिंग 22 मार्च को होगी और बिक्री 26 मार्च से शुरू हो जाएगी।
Oppo Reno 5F की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो केन्या की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Oppo Reno 5F में आयाताकार स्टाइल में रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक फोन में मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा, हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। फोन में पंचहोल डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें 4310mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 का सपोर्ट होगा। फोन के साथ AI सपोर्ट वाला कलर पोट्रेट और डुअल व्यू मोड मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और अल्ट्रा स्लिम बॉडी मिलेगी।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही ओप्पो ने भारतीय बाजार में Oppo Reno 5 Pro 5G को लॉन्च किया है। Oppo Reno 5 Pro 5G की खासियतों की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
फोन में पंचहोल डिस्प्ले है, किनारे कर्व्ड हैं और बेजल बहुत ही कम है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 5G का सपोर्ट है। Oppo Reno 5 Pro 5G की कीमत 35,990 रुपये है और यह फोन एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में मिलेगा।