टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 19 Jul 2021 09:55 AM IST
सार
Oppo A16 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Oppo A16 की कीमत
Oppo A16 की कीमत 1,999,000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी करीब 10,300 रुपये है। इसकी बिक्री 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में होगी। फोन को क्रिस्टल ब्लैक, पर्ल ब्लू और स्पेस सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में इस फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Oppo A16 की स्पेसिफिकेशन
Oppo A16 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, IMG GE8320 GPU ग्राफिक्स, 3 जीबी LPDDR4x रैम और 32 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा।
Oppo A16 का कैमरा
ओप्पो के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Oppo A16 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है और फोन का वजन 190 ग्राम है।