Tech

OPPO ने भारत में लॉन्च अपना सबसे सस्ता ईयरबड्स, 24 घंटे चलेगी बैटरी

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 08 Sep 2021 12:47 PM IST

सार

OPPO Enco Buds की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है, हालांकि फ्लिपकार्ट से इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत 14 सितंबर से 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर 16 सितंबर तक रहेगा।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

ओप्पो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने नए और किफायती ईयरबड्स OPPO Enco Buds को लॉन्च कर दिया है। OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। इसमें AAC कोडेक और न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी हैं। OPPO Enco Buds उनके लिए परफेक्ट है जो पहली बार वायरलेस ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं।

OPPO Enco Buds की कीमत
OPPO Enco Buds की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है, हालांकि फ्लिपकार्ट से इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत 14 सितंबर से 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर 16 सितंबर तक रहेगा।
 
OPPO Enco Buds की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ने OPPO Enco Buds को लेकर क्रिस्टल क्लियर, कंसर्ट ऑडियो का वादा  किया है। चार्जिंग केस के साथ OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा। वहीं प्रत्येक ईयरबड्स को लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा है। इसकी चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है, जबकि प्रत्येक ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी है।

OPPO Enco Buds के साथ न्वाइज रिडक्शन फीचर भी है जो कि बेहतर कॉलिंग एक्सपेरियंस के लिए है। गेमिंग के लिए इसके साथ लो लैटेसी मोड भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा। OPPO Enco Buds 8एमएम के डायनेमिक ड्राइवर के साथ आता है। 

इसके साथ AAC कोडेक भी है। ईयरबड्स को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। यह ईयरबड्स ओपन अप ऑटो कनेक्शन फीचर के साथ आता है। इसे Hey Melody एप से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

विस्तार

ओप्पो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने नए और किफायती ईयरबड्स OPPO Enco Buds को लॉन्च कर दिया है। OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। इसमें AAC कोडेक और न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी हैं। OPPO Enco Buds उनके लिए परफेक्ट है जो पहली बार वायरलेस ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं।

OPPO Enco Buds की कीमत

OPPO Enco Buds की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है, हालांकि फ्लिपकार्ट से इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत 14 सितंबर से 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर 16 सितंबर तक रहेगा।

 

OPPO Enco Buds की स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ने OPPO Enco Buds को लेकर क्रिस्टल क्लियर, कंसर्ट ऑडियो का वादा  किया है। चार्जिंग केस के साथ OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा। वहीं प्रत्येक ईयरबड्स को लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा है। इसकी चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है, जबकि प्रत्येक ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी है।

OPPO Enco Buds के साथ न्वाइज रिडक्शन फीचर भी है जो कि बेहतर कॉलिंग एक्सपेरियंस के लिए है। गेमिंग के लिए इसके साथ लो लैटेसी मोड भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा। OPPO Enco Buds 8एमएम के डायनेमिक ड्राइवर के साथ आता है। 

इसके साथ AAC कोडेक भी है। ईयरबड्स को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। यह ईयरबड्स ओपन अप ऑटो कनेक्शन फीचर के साथ आता है। इसे Hey Melody एप से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Source link

Click to comment

Most Popular