टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 24 May 2021 04:05 PM IST
सार
OnePlus TV 40Y1 में बेजलेस डिजाइन दी गई है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.8 है। टीवी में एंड्रॉयड 9 आधारित OxygenPlay है। इसके अलावा इस टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
OnePlus TV 40Y1 की कीमत
OnePlus TV 40Y1 की कीमत 23,999 रुपये है और यह सिंगल ब्लैक कलर में उपलब्ध है। टीवी की बिक्री 1 जून से कंपनी की वेबसाइट से होगी। SBI क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है।
OnePlus TV 40Y1 की स्पेसिफिकेशन
OnePlus TV 40Y1 में एंड्रॉयड 9 आधारित OxygenPlay है। टीवी में 40 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। स्क्रीन के साथ वनप्लस का गामा इंजन दिया गया है जो कि रियल टाइम में वीडियो ऑप्टिमाइजेशन के लिए है।
टीवी में 64 बिट प्रोसेसर है जिसके नाम के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। टीवी में 1GB रैम के साथ 8GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा टीवी में 20W का स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है। टीवी में गूगल प्ले-स्टोर, गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा वॉयस असिस्सटेंट का सपोर्ट है।
OnePlus TV 40Y1 में अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे तमाम OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट है। टीवी में सिंगल बैंड 2.4GHz वाई-पाई का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5, एक इथरनेट पोर्ट, दो HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट जैसे पोर्ट हैं। साथ ही टीवी में न्वाइज रिडक्शन, डायनेमिक कॉन्ट्रास्ट, कलर स्पेस मैपिंग भी है। टीवी का वजन 5.1 किलोग्राम है। आप अपने फोन से भी OnePlus Connect एप के जरिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।
