Tech
Noise ColorFit Pro 3 Assist भारत में लॉन्च, एपल वॉच के फीचर्स से है लैस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 06 Aug 2021 10:31 AM IST
सार
Noise ColorFit Pro 3 Assist की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसे जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज पिंक, स्मोक ग्रीन और स्मोक ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है और बिक्री Noise की वेबसाइट से हो रही है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Noise ColorFit Pro 3 Assist, Noise Buds VS103 की कीमत
Noise ColorFit Pro 3 Assist की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसे जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज पिंक, स्मोक ग्रीन और स्मोक ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है और बिक्री Noise की वेबसाइट से हो रही है। Noise Buds VS103 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है, लेकिन ऑफर के तहत इसे अमेजन 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
Noise ColorFit Pro 3 Assist की स्पेसिफिकेशन
Noise ColorFit Pro 3 Assist में 1.55 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320×360 पिक्सल है। इसमें राइट साइड में एक बटन है। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट सेंसर के अलावा SpO2 सेंसर और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट है। इसमें फाइंड माय फोन के अलावा हैंड वॉश रिमाइंड, सेडेंटरी रिमाइंडर और वेक गेस्चर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्पोर्ट मोड्स हैं।
इस वॉच की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 है।
Noise Buds VS103 के फीचर्स
Noise Buds VS103 में 10mm का ड्राइवर है और बड्स के साथ टच का कंट्रोल है। इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। इसकी बैटरी को लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह ईयरबड्स क्विक पेयरिंग फीचर के साथ आता है।
विस्तार
Noise ColorFit Pro 3 Assist, Noise Buds VS103 की कीमत
Noise ColorFit Pro 3 Assist की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इसे जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज पिंक, स्मोक ग्रीन और स्मोक ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 3,999 रुपये है और बिक्री Noise की वेबसाइट से हो रही है। Noise Buds VS103 की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है, लेकिन ऑफर के तहत इसे अमेजन 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
Noise ColorFit Pro 3 Assist की स्पेसिफिकेशन
Noise ColorFit Pro 3 Assist में 1.55 इंच की TFT LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320×360 पिक्सल है। इसमें राइट साइड में एक बटन है। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट सेंसर के अलावा SpO2 सेंसर और अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट है। इसमें फाइंड माय फोन के अलावा हैंड वॉश रिमाइंड, सेडेंटरी रिमाइंडर और वेक गेस्चर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्पोर्ट मोड्स हैं।
इस वॉच की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 है।
Noise Buds VS103 के फीचर्स
Noise Buds VS103 में 10mm का ड्राइवर है और बड्स के साथ टच का कंट्रोल है। इसमें गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। इसकी बैटरी को लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह ईयरबड्स क्विक पेयरिंग फीचर के साथ आता है।