Tech
Noise ColorFit Brio स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 2999 रुपये
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 28 Sep 2021 11:05 AM IST
सार
Noise ColorFit Brio की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। Noise ColorFit Brio सिल्वर ग्रे और जेट ब्लैक और पिंक कलर में मिलेगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Noise ColorFit Brio की भारत में कीमत
Noise ColorFit Brio की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। Noise ColorFit Brio सिल्वर ग्रे और जेट ब्लैक और पिंक कलर में मिलेगी। इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है।
Noise ColorFit Brio की स्पेसिफिकेशन
Noise ColorFit Brio में 1.52 इंच की ट्रू व्यूआईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 360×400 पिक्सल है। वॉच का वजन 34 ग्राम है। इसके साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर मिलता है। साथ ही 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी मिलती है। इसके साथ 50 स्पोर्ट्स मोड्स और IP68 की रेटिंग मिलती है। इस वॉच में एक DND मोड और क्विक रिप्लाई फीचर भी है।
Noise ColorFit Brio की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 190mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर 30 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 दिया गया है। इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है। वॉच के साथ फाइंड फोन, सेडेंटरी रिमाइंडर, ड्रिंकिंग वाटर रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, एपल हेल्थ, गूगल फिट आदि का सपोर्ट है।
विस्तार
Noise ColorFit Brio की भारत में कीमत
Noise ColorFit Brio की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। Noise ColorFit Brio सिल्वर ग्रे और जेट ब्लैक और पिंक कलर में मिलेगी। इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है।
Noise ColorFit Brio की स्पेसिफिकेशन
Noise ColorFit Brio में 1.52 इंच की ट्रू व्यूआईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 360×400 पिक्सल है। वॉच का वजन 34 ग्राम है। इसके साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 सेंसर मिलता है। साथ ही 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग भी मिलती है। इसके साथ 50 स्पोर्ट्स मोड्स और IP68 की रेटिंग मिलती है। इस वॉच में एक DND मोड और क्विक रिप्लाई फीचर भी है।
Noise ColorFit Brio की बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें 190mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर 30 दिनों के स्टैंडबाय का दावा है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5 दिया गया है। इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है। वॉच के साथ फाइंड फोन, सेडेंटरी रिमाइंडर, ड्रिंकिंग वाटर रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, एपल हेल्थ, गूगल फिट आदि का सपोर्ट है।