Entertainment
New Song: 26 साल बाद फिर साथ नजर आएगी लकी अली और मिकी मैक्लेरी की जोड़ी, रिलीज होगी गानों की पूरी सीरीज
सार
बॉलीवुड के पॉप सिंगर लकी अली और म्यूजिक कंपोजर मिकी मैक्लेरी के फैंस का लंबा इंतजार आखिराकर खत्म हो गया है। 26 सालों के बाद ये जोड़ी एक बार फिर से अपने फैंस नया एलबम लेकर तैयार है। उन्होंने अपनी नई सीरीज का पहला गाना ‘इंतजार’ रिलीज भी कर दिया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बॉलीवुड के पॉप सिंगर लकी अली और म्यूजिक कंपोजर मिकी मैक्लेरी के फैंस का लंबा इंतजार आखिराकर खत्म हो गया है। 26 सालों के बाद ये जोड़ी एक बार फिर से अपने फैंस के लिए नया एलबम लेकर तैयार है। गायक-संगीतकार की ये जोड़ी साल 1996 में अपने पहले हिट एल्बम ‘सनोह’ के बाद से एक बार फिर साथ है। अब उन्होंने अपनी नई सीरीज का पहला गाना ‘इंतजार’ रिलीज भी कर दिया है, लेकिन यह जोड़ी अब यहीं नहीं रुकने वाली है, बल्कि फैंस के लिए उनके पास और भी बहुत कुछ है।
फैंस के लिए लाए हैं खुशखबरी-
तकरीबन एक दशक से अधिक समय के बाद, मिकी मैक्लेरी और लकी अली ने अपना नया गाना ‘इंतजार’ लेकर आए हैं। इस नए गाने में कमाल का म्यूजिक होने के साथ ही गाने के बोल से भी भावनाओं को बहुत ही अच्छी तरह से पिरोया गया है। जो आपके मन को एक सुकून पहुंचाता है। वह अपने फैंस के लिए सिर्फ एक सिंगल नहीं बल्कि पूरी सीरीज लाने की तैयारी में है।
रिलीज होंगे एक के बाद एक दस गाने-
लकी अली की पहली एलबम ‘सनोह’ काफी सफल रही थी, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड के पॉप सिंगरों में शुमार कर किया गया था। वह अपनी खुद की म्यूजिक एलबम के लिए तो जाने ही जाते है, इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी, एक पल का जीना, न तुम जानों न हम, में भी अपनी आवाज दी है। फिलहाल अब लकी अली और मिकी मैक्लेरी की ये मशहूर जोड़ी अब आने वाले साल में एक के बाद एक 10 सिंगल रिलीज करेगी।
विस्तार
बॉलीवुड के पॉप सिंगर लकी अली और म्यूजिक कंपोजर मिकी मैक्लेरी के फैंस का लंबा इंतजार आखिराकर खत्म हो गया है। 26 सालों के बाद ये जोड़ी एक बार फिर से अपने फैंस के लिए नया एलबम लेकर तैयार है। गायक-संगीतकार की ये जोड़ी साल 1996 में अपने पहले हिट एल्बम ‘सनोह’ के बाद से एक बार फिर साथ है। अब उन्होंने अपनी नई सीरीज का पहला गाना ‘इंतजार’ रिलीज भी कर दिया है, लेकिन यह जोड़ी अब यहीं नहीं रुकने वाली है, बल्कि फैंस के लिए उनके पास और भी बहुत कुछ है।