टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 08 May 2021 04:28 PM IST
मां को देने के लिए दुनिया में ऐसा कोई गिफ्ट नहीं बना है जो आपके जीवन देने की बराबरी कर सके। हर साल 9 मई को मदर्स डे मनाया जाता है। दुनिया की किसी भी मां के लिए सबसे बड़ा तोहफा यही है कि उसकी संतान के पास उसके लिए वक्त हो। मदर्स डे का प्राचीन रोम और ग्रीक समुदाय से एक विशेष नाता है। वहां सदियों से मदर्स डे मनाया जाता है, लेकिन इसका महत्व न केवल ऐतिहासिक है बल्कि धार्मिक जुड़ाव भी है, हालांकि यहां हम मदर्स डे के इतिहास पर बात नहीं करेंगे। हम कुछ ऐसे तोहफे के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को दे सकते हैं। आइए जानते हैं…
