Tech
Mi HyperSonic पावरबैंक भारत में लॉन्च, 50W की फास्ट चार्जिंग से है लैस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 31 Jul 2021 09:41 AM IST
सार
Mi HyperSonic पावरबैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जिसकी कुल क्षमता 20000mAh है। इसके साथ 50W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसमें दो यूएसबी टाईप-ए और एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Mi HyperSonic पावरबैंक की कीमत
Mi HyperSonic पावरबैंक की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फिलहाल क्राउडफंडिंग कैंपेन के तहत हो रही है। इसे मैटे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Mi HyperSonic पावरबैंक की बिक्री 15 सितंबर से होगी। कैंपेन के तहत इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है।
Mi HyperSonic पावरबैंक के फीचर्स
Mi HyperSonic पावरबैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जिसकी कुल क्षमता 20000mAh है। इसके साथ 50W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसमें दो यूएसबी टाईप-ए और एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। टाईप-सी पोर्ट के जरिए 50W की स्पीड मिलेगी। दोनों टाईप-ए पोर्ट के जरिए 15W की चार्जिंग स्पीड मिलेगी।
टाईप-सी के साथ पावर डिलिवर (PD) 3.0 का भी सपोर्ट है। Mi HyperSonic में लो पावर चार्जिंग मोड भी है जिसे पावर बटन को लगातार दो बार दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल ब्लूटूथ हेडसेट, माउस, फिटनेस बैंड आदि को चार्ज करने में हो सकेगा।
Mi HyperSonic पावरबैंक को तीन घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। शाओमी का दावा है कि Lenovo L480 लैपटॉप को यह पावरबैंक दो घंटे 27 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। वहीं Mi 11X Pro को एक घंटे 5 मिनट और Mi Watch Revolve को दो घंटे 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। यह पावरबैंक 16 लेयर चिप प्रोटेक्शन से लैस है और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से सर्टिफाइड भी है।
विस्तार
Mi HyperSonic पावरबैंक की कीमत
Mi HyperSonic पावरबैंक की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री फिलहाल क्राउडफंडिंग कैंपेन के तहत हो रही है। इसे मैटे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Mi HyperSonic पावरबैंक की बिक्री 15 सितंबर से होगी। कैंपेन के तहत इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है।
Mi HyperSonic पावरबैंक के फीचर्स
Mi HyperSonic पावरबैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है जिसकी कुल क्षमता 20000mAh है। इसके साथ 50W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इसमें दो यूएसबी टाईप-ए और एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। टाईप-सी पोर्ट के जरिए 50W की स्पीड मिलेगी। दोनों टाईप-ए पोर्ट के जरिए 15W की चार्जिंग स्पीड मिलेगी।
टाईप-सी के साथ पावर डिलिवर (PD) 3.0 का भी सपोर्ट है। Mi HyperSonic में लो पावर चार्जिंग मोड भी है जिसे पावर बटन को लगातार दो बार दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल ब्लूटूथ हेडसेट, माउस, फिटनेस बैंड आदि को चार्ज करने में हो सकेगा।
Mi HyperSonic पावरबैंक को तीन घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। शाओमी का दावा है कि Lenovo L480 लैपटॉप को यह पावरबैंक दो घंटे 27 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। वहीं Mi 11X Pro को एक घंटे 5 मिनट और Mi Watch Revolve को दो घंटे 20 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। यह पावरबैंक 16 लेयर चिप प्रोटेक्शन से लैस है और भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से सर्टिफाइड भी है।