Tech
Meta के नाम लॉन्च होगी फेसबुक की पहली स्मार्टवॉच, एपल वॉच से होगा मुकाबला
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 29 Oct 2021 10:56 AM IST
सार
मेटा वॉच की तस्वीर कंपनी के स्मार्ट ग्लास एप से मिली है जिसे कुछ दिन पहले Ray-Ban की साझेदारी में पेश किया गया है, हालांकि मेटा की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लीक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा वॉच में राउंड स्क्रीन मिलेगी और फ्रंट में कैमरा भी होगा। मेटा स्मार्टवॉच की फोटो एक आईफोन एप से लीक हुई है। लीक तस्वीरों के मुताबिक मेटा वॉच की स्क्रीन के किनारे कर्व्ड होंगे। वॉच के राइट में एक बटन भी मिलेगा। मेटा वॉच की तस्वीर कंपनी के स्मार्ट ग्लास एप से मिली है जिसे कुछ दिन पहले Ray-Ban की साझेदारी में पेश किया गया है, हालांकि मेटा की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: Facebook New Name Meta: मेटावर्स क्या होता है, क्या बदला, क्या नहीं, सबकुछ यहां जानें
मेटा वॉच को ऐसे स्ट्रैप के साथ पेश किया जाएगा जिसे आसानी से अलग किया जा सकेगा। मेटा वॉच के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जिसकी डिजाइन काफी हद तक एपल वॉच जैसी होगी। इसके अलावा इसमें गूगल Fitbit और Garmin वॉच में मौजूद कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर होंगे। वॉच में दिए गए कैमरे का इस्तेमाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए हो सकेगा। ऐसा पहली बार होगा जब किसी स्मार्टवॉच में कैमरा मिलेगा।
मेटा वॉच की लॉन्चिंग 2022 की शुरुआत में हो सकती है। इस साल फरवरी में भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक एक ऐसे स्मार्टवॉच पर काम कर रही है जिसमें फिटनेस ट्रैकर फीचर के साथ-साथ मैसेज भेजने की भी सुविधा होगी। फेसबुक के स्मार्टवॉच की बिक्री की शुरुआत अगले साल होगी। फेसबुक की वॉच में सेलुलर कनेक्शन होगा जिसकी मदद से यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे।
विस्तार
लीक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा वॉच में राउंड स्क्रीन मिलेगी और फ्रंट में कैमरा भी होगा। मेटा स्मार्टवॉच की फोटो एक आईफोन एप से लीक हुई है। लीक तस्वीरों के मुताबिक मेटा वॉच की स्क्रीन के किनारे कर्व्ड होंगे। वॉच के राइट में एक बटन भी मिलेगा। मेटा वॉच की तस्वीर कंपनी के स्मार्ट ग्लास एप से मिली है जिसे कुछ दिन पहले Ray-Ban की साझेदारी में पेश किया गया है, हालांकि मेटा की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: Facebook New Name Meta: मेटावर्स क्या होता है, क्या बदला, क्या नहीं, सबकुछ यहां जानें
मेटा वॉच को ऐसे स्ट्रैप के साथ पेश किया जाएगा जिसे आसानी से अलग किया जा सकेगा। मेटा वॉच के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलेगी जिसकी डिजाइन काफी हद तक एपल वॉच जैसी होगी। इसके अलावा इसमें गूगल Fitbit और Garmin वॉच में मौजूद कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर होंगे। वॉच में दिए गए कैमरे का इस्तेमाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए हो सकेगा। ऐसा पहली बार होगा जब किसी स्मार्टवॉच में कैमरा मिलेगा।
मेटा वॉच की लॉन्चिंग 2022 की शुरुआत में हो सकती है। इस साल फरवरी में भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक एक ऐसे स्मार्टवॉच पर काम कर रही है जिसमें फिटनेस ट्रैकर फीचर के साथ-साथ मैसेज भेजने की भी सुविधा होगी। फेसबुक के स्मार्टवॉच की बिक्री की शुरुआत अगले साल होगी। फेसबुक की वॉच में सेलुलर कनेक्शन होगा जिसकी मदद से यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे।