टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 05 Aug 2021 05:31 PM IST
सार
लावा के पहले 5जी स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी, हालांकि सटीक कीमत के बारे में लॉन्चिंग के बाद ही जानकारी मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली के मौके पर फोन लॉन्च होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक Lava के एक वरिष्ट अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि कंपनी 5जी स्मार्टफोन पर काम कर रही है। लावा के पहले 5जी स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी, हालांकि सटीक कीमत के बारे में लॉन्चिंग के बाद ही जानकारी मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली के मौके पर फोन लॉन्च होगा।
एजेंसी से बातचीत में लावा इंटरनेशनल के बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा है कि अगले 2-3 साल में मोबाइल एक्सेसीरीज सेगमेंट 20 हिस्सेदारी की प्लानिंग है। उन्होंने कहा कि लावा फिलहाल 15000 रुपये सेगमेंट पर फोकस कर रहा है जिसमें कई 4जी स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन 5जी फोन के साथ इस सेगेमेंट की एंट्री की तैयारी चल रही है। सुनील ने आगे बताया कि लावा के पास मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोडक्ट डिजाइन दोनों सुविधा है।
बता दें कि हाल ही में लावा ने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) मार्केट में अपने पहले ईयरबड्स Lava Probuds के साथ कदम रखा है। Lava Probuds की डिजाइन इन-ईयर है। Lava Probuds की डिजाइन बाजार में मौजूद तमाम ईयरबड्स के मुकाबले थोड़ा अलग है। इसके अलावा Lava Probuds को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग दी गई है। Lava Probuds TWS की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री लावा के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से हो रही है। इसमें मीडियाटेक Airoha प्रोसेसर है।