Astrology

Kamika Ekadashi 2021 Date: कब है कामिका एकादशी, जानें तिथि, मुहूर्त व्रत विधि और महत्व

Posted on

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रुस्तम राणा Updated Fri, 30 Jul 2021 07:29 AM IST

Kamika Ekadashi 2021 Date: सावन माह में हिन्दू धर्म के कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार आते हैं। इनमें कामिका एकादशी व्रत भी सावन माह में आता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल सावन माह कृष्ण पक्ष की एकादशी के कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल कामिका एकादशी व्रत 4 अगस्त, बुधवार के दिन रखा जाएगा। धार्मिक दृष्टि से कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा आराधना की जाती है। यह तिथि पूर्ण रूप से जगत के पालनहार को ही समर्पित होती है। हालांकि भगवान विष्णु इस समय निद्रासन में होते हैं। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन और विधि-विधान से कामिका एकादशी का व्रत रखता है, उन्हें विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कामिका एकादशी के दिन शंख, चक्र गदा धारण करने वाले भगवान विष्णु की श्रीधर, हरि, विष्णु, माधव और मधुसूदन आदि नामों से भक्तिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। भगवान कृष्ण ने कहा है कि कामिका एकादशी के दिन जो व्यक्ति भगवान के सामने घी अथवा तिल के तेल का दीपक जलाता है, उसके पुण्यों की गिनती चित्रगुप्त भी नहीं कर पाते हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular