नए साल के साथ कई चीजों में बदलाव आ रहा है। इसी के साथ जियो ने भी अपने यूजर्स को नए साल के आने से पहले ही शानदार तोहफा दे दिया है। लोगों के पसंदीदा जियो सर्विसेज ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। जियो का ये प्रीपेड प्लान हैप्पी न्यू ईयर 2022 ऑफर के नाम से पेश किया गया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये ऑफर फिलहाल केवल माय जियो ऐप के रिचार्ज प्लान्स में ही दिख रहा है। ये प्लान पुरी डिटेल के साथ जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस प्लान के तहत यूजर को 36 दिनों की वैधता के साथ 504 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि, जियो का कहना है कि अब ये प्लान 29 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी प्रदान करता है, ये जानकारी लिस्टेड प्लान के टॉप पर एक छोटे से मैसेज में बताया गया है। आइये इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tech
Jio Happy New Year 2022: जियो ने ग्राहकों के लिए पेश किया हैप्पी न्यू ईयर 2022 प्लान, 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ढेरों फायदे
ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- जियो ने हैप्पी न्यू ईयर 2022 ऑफर पेश कर दिया है, इसकी कीमत 2545 रुपये बताई गई हैं। इसकी वैधता 365 दिनों की है, इसके तहत डेली 1.5GB डेटा भी मिलेगा।
- इसका मतलब कि इस प्लान को चुनने पर ग्राहक को साल में कुल 547.5 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि, एक दिन में 1.5 जीबी डेटा की डेली लिमिट समाप्त होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड कम कर के 64 केबीपीएस कर दी जाएगी।
- इसके साथ ही जियो हैप्पी न्यू ईयर 2022 प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड शामिल हैं।
- ऐसा पहली बार नहीं है जब अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए जियो ने न्यू ईयर ऑफर पेश किया है। बीते वर्ष 2020 में भी जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों और जियो फोन यूजर्स को 2020 हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर दिया था। जिसमें तिदिन 1.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। उस समय इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की थी। कुल मिलाकर एक साल में ग्राहकों को 547.5 जीबी डेटा मिलता था।