Business

ITR Return: 31 दिसंबर तक भरे गए 5.89 करोड़ आईटीआर, 45% से ज्यादा ने ऑनलाइन दाखिल हुए

Posted on

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 01 Jan 2022 04:18 PM IST

सार

5.89 Crore ITR Filed Till December 31: नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसमें से 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर आखिरी तारीख या 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी साझा की है। 

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि
– फोटो : iStock

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसमें से 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर आखिरी तारीख या 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए। गौरतलब है कि आईटीआर भरने की समय सीमा 31 दिसंबर तक थी। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी साझा की है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा कि करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) 31 दिसंबर, 2021 तक आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर दाखिल किए गए हैं। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष आगे बढ़ाई गई तिथि 10 जनवरी, 2021 तक दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या 5.95 करोड़ थी। बीते साल अंतिम तिथि या 10 जनवरी, 2021 को 31.05 लाख आईटीआर दाखिल किए गए थे।

असेसमेंट ईयर 2021-22 (2020-21 वित्तीय) के लिए दायर किए गए 5.89 करोड़ आईटीआर में से 49.6 प्रतिशत आईटीआर1 (2.92 करोड़), 9.3 प्रतिशत आईटीआर2 (54.8 लाख), 12.1 प्रतिशत आईटीआर3 (71.05 लाख) हैं। इसके अलावा 27.2 फीसदी आईटीआर4 (1.60 करोड़), 1.3 फीसदी आईटीआर5 (7.66 लाख) हैं। इसके अलावा 2.58 लाख आईटीआर-6 और 0.67 लाख आईटीआर7 दाखिल किए गए हैं।

सीबीडीटी की ओर से बताया गया कि इस बार भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न में से 45.7 प्रतिशत से अधिक आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा शेष आईटीआर ऑफलाइन माध्यम से दाखिल किए गए हैं। गौरतलब है कि करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि इस साल भी बढ़ाए जाने की उम्मीद थी। सोशल मीडिया पर भी करदाताओं ने इसे आगे बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को साफ शब्दों में कह दिया गया कि अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने को कोई प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला है। 

विस्तार

नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसमें से 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर आखिरी तारीख या 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए। गौरतलब है कि आईटीआर भरने की समय सीमा 31 दिसंबर तक थी। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी साझा की है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा कि करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) 31 दिसंबर, 2021 तक आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर दाखिल किए गए हैं। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष आगे बढ़ाई गई तिथि 10 जनवरी, 2021 तक दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या 5.95 करोड़ थी। बीते साल अंतिम तिथि या 10 जनवरी, 2021 को 31.05 लाख आईटीआर दाखिल किए गए थे।

असेसमेंट ईयर 2021-22 (2020-21 वित्तीय) के लिए दायर किए गए 5.89 करोड़ आईटीआर में से 49.6 प्रतिशत आईटीआर1 (2.92 करोड़), 9.3 प्रतिशत आईटीआर2 (54.8 लाख), 12.1 प्रतिशत आईटीआर3 (71.05 लाख) हैं। इसके अलावा 27.2 फीसदी आईटीआर4 (1.60 करोड़), 1.3 फीसदी आईटीआर5 (7.66 लाख) हैं। इसके अलावा 2.58 लाख आईटीआर-6 और 0.67 लाख आईटीआर7 दाखिल किए गए हैं।

सीबीडीटी की ओर से बताया गया कि इस बार भरे गए इनकम टैक्स रिटर्न में से 45.7 प्रतिशत से अधिक आईटीआर पोर्टल पर ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म का उपयोग करके दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा शेष आईटीआर ऑफलाइन माध्यम से दाखिल किए गए हैं। गौरतलब है कि करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि इस साल भी बढ़ाए जाने की उम्मीद थी। सोशल मीडिया पर भी करदाताओं ने इसे आगे बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को साफ शब्दों में कह दिया गया कि अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने को कोई प्रस्ताव उन्हें नहीं मिला है। 

Source link

Click to comment

Most Popular