Tech

itel ने लॉन्च किए नए एयरपॉड और वायरलेस नेकबैंड, शुरुआती कीमत 799 रुपये

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 12 Feb 2022 09:46 AM IST

सार

itel Earbuds T1 के साथ 10.4mm का ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर सुपर बास का दावा किया गया है। एक बार की चार्जिंग में 8 घंटे के बैकअप दावा है, जबकि चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे के बैकअप का दावा है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

7,000 रुपये के सेगमेंट में नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड itel ने अपनी स्मार्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में दो वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें itel Earbuds T1 और itel N53 शामिल हैं। इन दोनों ईयरफोन के साथ हाई-फाई ऑडियो और 8 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है।

itel Earbuds T1 के साथ 10.4mm का ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर सुपर बास का दावा किया गया है। एक बार की चार्जिंग में 8 घंटे के बैकअप दावा है, जबकि चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे के बैकअप का दावा है। itel Earbuds T1 के चार्जिंग केस में 350mAh की बैटरी दी गई है।

itel Earbuds T1 TWS के साथ कनेक्टिविटी के लिए BT 5.0 है। इसमें कॉलिंग और म्यूजिक प्ले/पॉज के लिए बटन दिए गए हैं। इसमें वॉयस असिस्टेंट भी है। इसका वजन महज 3.7 ग्राम है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। itel Earbuds T1 को पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। इसके साथ एक साल की वारंटी मिलेगी और इसकी कीमत 1,099 रुपये है।

itel Jukeset N53 की बात करें तो यह नेकबैंड स्टाइल एक वायरलेस ईयरफोन है। इसकी कीमत 799 रुपये रखी गई है। Jukeset N53 की बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसका स्टैंडबाय टाइम 300 घंटा है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। इसके साथ भी एक साल ककी वारंटी मिलेगी।

बता दें कि आईटेल ने हाल ही में जयपुर, राजस्थान में अपना एक्सक्लूसिव एक्सपेरियंस स्टोर खोला है। जयपुर में आईटेल का आईटेल होम नामक यह स्टोर 270 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और अधिकतम लोगों के साथ प्रमुख बाजारों में से एक में स्थित है। इस स्टोर में यूजर्स स्मार्टफोन, फीचर फोन, स्मार्ट गैजेट्स, टीवी, साउंडबार जैसे प्रोडक्ट का अनुभव ले सकेंगे।
 

विस्तार

7,000 रुपये के सेगमेंट में नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड itel ने अपनी स्मार्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में दो वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनमें itel Earbuds T1 और itel N53 शामिल हैं। इन दोनों ईयरफोन के साथ हाई-फाई ऑडियो और 8 घंटे के प्लेबैक का दावा किया गया है।

itel Earbuds T1 के साथ 10.4mm का ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर सुपर बास का दावा किया गया है। एक बार की चार्जिंग में 8 घंटे के बैकअप दावा है, जबकि चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे के बैकअप का दावा है। itel Earbuds T1 के चार्जिंग केस में 350mAh की बैटरी दी गई है।

itel Earbuds T1 TWS के साथ कनेक्टिविटी के लिए BT 5.0 है। इसमें कॉलिंग और म्यूजिक प्ले/पॉज के लिए बटन दिए गए हैं। इसमें वॉयस असिस्टेंट भी है। इसका वजन महज 3.7 ग्राम है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। itel Earbuds T1 को पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। इसके साथ एक साल की वारंटी मिलेगी और इसकी कीमत 1,099 रुपये है।

itel Jukeset N53 की बात करें तो यह नेकबैंड स्टाइल एक वायरलेस ईयरफोन है। इसकी कीमत 799 रुपये रखी गई है। Jukeset N53 की बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसका स्टैंडबाय टाइम 300 घंटा है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है। इसके साथ भी एक साल ककी वारंटी मिलेगी।

बता दें कि आईटेल ने हाल ही में जयपुर, राजस्थान में अपना एक्सक्लूसिव एक्सपेरियंस स्टोर खोला है। जयपुर में आईटेल का आईटेल होम नामक यह स्टोर 270 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और अधिकतम लोगों के साथ प्रमुख बाजारों में से एक में स्थित है। इस स्टोर में यूजर्स स्मार्टफोन, फीचर फोन, स्मार्ट गैजेट्स, टीवी, साउंडबार जैसे प्रोडक्ट का अनुभव ले सकेंगे।

 

Source link

Click to comment

Most Popular