Sports
ISL: गांगुली एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से हटे, हितों के टकराव की वजह से फैसला लिया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 28 Oct 2021 11:39 PM IST
सार
गांगुली 2014 में आईएसएल की शुरुआत केबाद से एटलेटिको-कोलकाता का हिस्सा थे। क्लब को बाद में एटीके नाम दिया और फिर बाद में दिग्गज क्लब मोहन बागान के साथ उसका विलय हो गया।
सौरव गांगुली
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
गांगुली 2014 में आईएसएल की शुरुआत केबाद से एटलेटिको-कोलकाता का हिस्सा थे। क्लब को बाद में एटीके नाम दिया और फिर बाद में दिग्गज क्लब मोहन बागान के साथ उसका विलय हो गया। गोयनका के आरपी -एसजी समूह ने आईपीएल की लखनऊ टीम 7090 करोड़ रुपये में खरीदी।
आईसीसी के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा,‘हां, गांगुली पहले ही एटीके मोहन बागान प्रबंधन को पत्र भेज चुके हैं। उन्हें सूचित कर दिया है कि वह क्लब के निदेशक मंडल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि आरपी-संजीव गोयनका समूह अब आईपीएल टीम के मालिक हैं और यह हितों के टकराव का मामला हो सकता है।’
विस्तार
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से हट गए हैं। इस उद्योगपति के आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सफल बोली लगाने के बाद हितों के टकराव की स्थिति बन सकती थी।
गांगुली 2014 में आईएसएल की शुरुआत केबाद से एटलेटिको-कोलकाता का हिस्सा थे। क्लब को बाद में एटीके नाम दिया और फिर बाद में दिग्गज क्लब मोहन बागान के साथ उसका विलय हो गया। गोयनका के आरपी -एसजी समूह ने आईपीएल की लखनऊ टीम 7090 करोड़ रुपये में खरीदी।
आईसीसी के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा,‘हां, गांगुली पहले ही एटीके मोहन बागान प्रबंधन को पत्र भेज चुके हैं। उन्हें सूचित कर दिया है कि वह क्लब के निदेशक मंडल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि आरपी-संजीव गोयनका समूह अब आईपीएल टीम के मालिक हैं और यह हितों के टकराव का मामला हो सकता है।’