Sports
Iran Fajr International Challenge: 16 वर्षीय तस्नीम मीर ने जीता महिला एकल का खिताब, फाइनल में इंडोनेशिया की युलिया को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 11 Feb 2022 09:20 PM IST
सार
भारत की स्टार युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब जीत लिया है। दुनिया की नंबर एक जूनियर शटलर ने शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो को खिताबी मुकाबले में तीन गेम में हराकर महिला एकल का खिताब जीता।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दुनिया की नंबर एक जूनियर बैडमिंटन भारतीय खिलाड़ी तस्नीम मीर ने शुक्रवार को यहां ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज में इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो पर फाइनल में तीन गेम में मिली जीत से महिला एकल खिताब अपने नाम किया।
गुजरात की 16 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरी वरीय सुसांतो को 51 मिनट में 21-11, 11-21, 21-7 से शिकस्त दी। इससे पहले तस्नीम ने ईरान की नाजनीन जमानी, अर्मेनिया की लिलिट पोघोस्यान, ईरान की फातेमेह बाबाई, भारत की समायरा पंवार को हराया था। सेमीफाइनल में तस्नीम ने शीर्ष वरीय और दुनिया की 71वें नंबर की खिलाड़ी मार्टिना रेपिस्का को शिकस्त दी थी।
अंडर-19 एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम की सीनियर विश्व रैंकिंग 404 है।
विस्तार
दुनिया की नंबर एक जूनियर बैडमिंटन भारतीय खिलाड़ी तस्नीम मीर ने शुक्रवार को यहां ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज में इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो पर फाइनल में तीन गेम में मिली जीत से महिला एकल खिताब अपने नाम किया।
गुजरात की 16 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरी वरीय सुसांतो को 51 मिनट में 21-11, 11-21, 21-7 से शिकस्त दी। इससे पहले तस्नीम ने ईरान की नाजनीन जमानी, अर्मेनिया की लिलिट पोघोस्यान, ईरान की फातेमेह बाबाई, भारत की समायरा पंवार को हराया था। सेमीफाइनल में तस्नीम ने शीर्ष वरीय और दुनिया की 71वें नंबर की खिलाड़ी मार्टिना रेपिस्का को शिकस्त दी थी।
अंडर-19 एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम की सीनियर विश्व रैंकिंग 404 है।