Tech

iQOO Z5 5G: भारत में लॉन्च हुआ किफायती गेमिंग फोन, 16GB रैम से लैस है फोन

Posted on

iQOO Z5 5G
– फोटो : amarujala

आईकू इंडिया ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन iQOO Z5 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। iQoo Z5 को पिछले सप्ताह ही चीन में  लॉन्च किया गया है। iQoo Z5 में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है और इसके अलावा इसमें 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तकी स्टोरेज दी गई है। iQoo ने अपने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है।

iQOO Z5 5G
– फोटो : amarujala

iQoo Z5 की भारत में कीमत

iQOO Z5 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 26,990 रुपये रखी गई है। फोन को आर्टिक डाउन और मायस्टिक स्पेस कलर में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि चीन में फोन को ब्लू ऑरिजिन, ड्रीमस्पेस और ट्वीलाइट मॉरिंग कलर में पेश किया गया है।

iQOO Z5 5G
– फोटो : amarujala

iQoo Z5 की स्पेसिफिकेशन

iQoo Z5 में एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 4 जीबी तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन की भी सुविधा है। बेहतर गेमिंग के लिए फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है। इसमें अल्ट्रा गेम मोड 2.0 भी दिया गया है।

iQOO Z5 5G
– फोटो : amarujala

iQoo Z5 का कैमरा

iQoo Z5 में तीन रियर कैमरे हैं। पहला लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO Z5 5G
– फोटो : amarujala

iQoo Z5 की बैटरी

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G (n1/ n5/ n8/ n28/ n41/ n77/ n78), ट्राई बैंड वाई-फाई (2.4GHz, 5.1GHz, 5.8GHz), ब्लूटूथ v5.2, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जो कि 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Source link

Click to comment

Most Popular