Tech
iQoo 9 का नया कलर वेरियंट Phoenix भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 07 Apr 2022 09:37 AM IST
सार
iQoo 9 को इसी साल फरवरी में लिजेंड और अल्फा कलर में पेश किया गया था और अब फोन को Phoenix (ऑरेंज) कलर में भी लॉन्च कर दिया गया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
iQoo 9 Phoenix वेरियंट की कीमत
iQoo 9 Phoenix के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 42,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,990 रुपये है यानी कलर वेरियंट के साथ कीमत को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। iQoo 9 के नए वेरियंट को भी अमेजन से खरीदा जा सकता है।
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर है। इसके साथ गिंबल का सपोर्ट है। इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल/मैक्रो शूटर और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट मोड है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
iQoo 9 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 4350mAh की बैटरी है जिसमें 120W FlashCharge का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ वाइब्रेशन के लिए डुअल एक्सिस लिनियर मोटर मिलेगा।
विस्तार
iQoo 9 Phoenix वेरियंट की कीमत
iQoo 9 Phoenix के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 42,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,990 रुपये है यानी कलर वेरियंट के साथ कीमत को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है। iQoo 9 के नए वेरियंट को भी अमेजन से खरीदा जा सकता है।