Tech
iPhone 14 Pro: यह ट्वीट सच हुआ तो बिना नॉच लॉन्च होगा नया आईफोन, डिजाइन हुई लीक
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 23 Mar 2022 11:25 AM IST
सार
नई डिजाइन के साथ iPhone 14 Pro और Pro Max को पेश किया जाएगा यानी नए आईफोन के प्रो मॉडल के साथ एपल नॉच को खत्म कर देगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Max Weinbach ने ट्विटर पर iPhone 14 Pro की डिजाइन इमेज को ट्वीट किया है। ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि नई डिजाइन के साथ iPhone 14 Pro और Pro Max को पेश किया जाएगा यानी नए आईफोन के प्रो मॉडल के साथ एपल नॉच को खत्म कर देगा। बता दें कि iPhone 13 में आईफोन 12 के मुकाबले नॉच को छोटा किया गया है।
सामने आई डिजाइन के मुताबिक iPhone 14 Pro के साथ स्क्वॉयर किनारे मिलेंगे। इसके अलावा पहले की तरह कैमरा बंप भी मिलेगा। बटन आदि में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा यानी iPhone 14 Pro के साथ सिर्फ नॉच की डिजाइन बदली जाएगी। बता दें कि Max Weinbach एक जाने-माने टिप्सटर हैं।
बता दें कि एपल ने हाल ही में iPhone se 3 (2022) को लॉन्च किया है जो कि iPhone se 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। iPhone se 3 को नए प्रोसेसर और कई नए बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone SE 3 को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपये रखी गई है। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की 58,300 रुपये है।
iPhone SE 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें iOS 15 दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग टूल भी है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ पहले के मुकाबले लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इस फोन में भी आईफोन 13 सीरीज कैमरे वाले फीचर्स जैसे Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, डीप फ्यूजन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
विस्तार
Max Weinbach ने ट्विटर पर iPhone 14 Pro की डिजाइन इमेज को ट्वीट किया है। ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि नई डिजाइन के साथ iPhone 14 Pro और Pro Max को पेश किया जाएगा यानी नए आईफोन के प्रो मॉडल के साथ एपल नॉच को खत्म कर देगा। बता दें कि iPhone 13 में आईफोन 12 के मुकाबले नॉच को छोटा किया गया है।
सामने आई डिजाइन के मुताबिक iPhone 14 Pro के साथ स्क्वॉयर किनारे मिलेंगे। इसके अलावा पहले की तरह कैमरा बंप भी मिलेगा। बटन आदि में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा यानी iPhone 14 Pro के साथ सिर्फ नॉच की डिजाइन बदली जाएगी। बता दें कि Max Weinbach एक जाने-माने टिप्सटर हैं।
बता दें कि एपल ने हाल ही में iPhone se 3 (2022) को लॉन्च किया है जो कि iPhone se 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। iPhone se 3 को नए प्रोसेसर और कई नए बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। iPhone SE 3 को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपये रखी गई है। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256 जीबी की 58,300 रुपये है।
iPhone SE 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें iOS 15 दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग टूल भी है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ पहले के मुकाबले लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इस फोन में भी आईफोन 13 सीरीज कैमरे वाले फीचर्स जैसे Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, डीप फ्यूजन जैसे फीचर्स मिलेंगे।