Tech
iPhone 13 सीरीज: आज शाम साढ़े पांच बजे से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर, जानें कीमत और फीचर्स
सार
iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz की रिफ्रेश रेट है जिसे 10Hz से 120Hz के बीच एडजस्ट किया जा सकता है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
iPhone 13 Pro के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,69,900 रुपये है। iPhone 13 Pro Max 128 जीबी वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये है। ऐसे में यह एपल का अब तक का सबसे महंगा आईफोन है।
iPhone 13 और iPhone 13 mini को एपल के आधिकारिक स्टोर से प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक के कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक और iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के साथ 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
वहीं आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz की रिफ्रेश रेट है जिसे 10Hz से 120Hz के बीच एडजस्ट किया जा सकता है। मिनी और मेन मॉडल की ब्राइटनेस 1000 निट्स तक, जबकि iPhone 13 और iPhone 13 Pro की ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। सभी के साथ डॉल्बी विजन HDR10 और HLG का सपोर्ट है।
iPhone 13 और iPhone 13 mini में एक ही फ्लैट एज एल्यूमीनियम फ्रेम की डिजाइन है और डिस्प्ले पर सेरेमिकक शील्ड है। सभी आईफोन को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। सभी आईफोन को पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। iPhone 13 Pro में सर्जिकल ग्रेड एल्यूमीनियम ग्रेड का इस्तेमाल किया गया है।
iPhone 13 सीरीज का कैमरा
iPhone 13 और iPhone 13 mini में 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। का एक नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ सेंसर ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट है। नाइट मोड को पहले से बेहतर बनाया गया है। दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.4 है। iPhone 13 Pro मॉडल में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सभी आईफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 77mm का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम है। इसके अलावा इसमे अल्ट्रा वाइड कैमरा और मैक्रो लेंस भी है। सभी आईफोन में 5जी का सपोर्ट है।