Desh

INS विशाखापट्टनम: नौ सेना को मिला समुंदर का 'सरताज', रक्षा मंत्री बोले- नाम को करेगा सार्थक

Posted on

{“_id”:”6199efca2f07af705d1642ae”,”slug”:”destroyer-i-destroyer-ins-visakhapatnam-commission-to-indian-navy-defense-minister-rajnath-singh-said-the-name-will-be-meaningfulns-visakhapatnam-commission-to-indian-navy-defense-minister-rajnath-singh-said-the-name-will-be-meaningful”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”INS विशाखापट्टनम: नौ सेना को मिला समुंदर का ‘सरताज’, रक्षा मंत्री बोले- नाम को करेगा सार्थक”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 21 Nov 2021 12:35 PM IST

सार

INS विशाखापट्टनम सतह से सतह व सतह से हवा में हमला करने वाली मिसाइलों को लांच करने में सक्षम है। यह पूरी तरह से स्वदेशी युद्धपोत है। 

आईएनएस विशाखापट्टनम
– फोटो : @indiannavy

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

INS विशाखापट्टनम आज नौ सेना के बाड़े में शामिल हो गया है। इसके शामिल होने से भारतीय नौ सेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि INS विशाखापट्टनम अपने नाम को सार्थक करते हुए हमारी समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करेगा। उन्होनें कहा कि वह पोत पूरी तरह स्वदेशी है। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं रह जाता कि आने वाले समय में हर अपनी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समुद्री जरूरतों को पूरा करेंगे। 

विस्तार

INS विशाखापट्टनम आज नौ सेना के बाड़े में शामिल हो गया है। इसके शामिल होने से भारतीय नौ सेना की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि INS विशाखापट्टनम अपने नाम को सार्थक करते हुए हमारी समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करेगा। उन्होनें कहा कि वह पोत पूरी तरह स्वदेशी है। इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं रह जाता कि आने वाले समय में हर अपनी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समुद्री जरूरतों को पूरा करेंगे। 

Source link

Click to comment

Most Popular