Sports

Indonesia Open: सिंधु और प्रणीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, श्रीकांत का सफर थमा

Posted on

{“_id”:”619f602c76fec95c28687639″,”slug”:”indonesia-open-pv-sindhu-in-quarter-finals-beats-germanys-yvonne-li”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indonesia Open: सिंधु और प्रणीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, श्रीकांत का सफर थमा”,”category”:{“title”:”Badminton”,”title_hn”:”बैडमिंटन”,”slug”:”badminton”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जकार्ता
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 25 Nov 2021 11:32 PM IST

सार

पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपेन के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी की वियोन ली को सीधे सेटों में 21-12, 21-18 से हराया। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में जगह बना ली है। 

पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय बैडमिंटन स्टार पिवी सिंधु और बीसाई प्रणीत इंडोनेशिया ओपन के के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने जर्मनी की वियोन ली को सीधे सेटों में 21-12, 21-18 से हराया। वियोन सिंधू के सामने 37 मिनट तक ही टिक सकी और पूरे मैच में कभी भी लय नहीं पकड़ पाईं। सिंधु हमेशा ही विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ हावी रहीं और आसानी से यह मैच अपने नाम किया। यह पहला मौका था, जब ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलीं थी। पहले ही भिडंत में सिंधु ने जर्मन खिलाड़ी के ऊपर दबदबा बना लिया है। वहीं प्रणीत ने एक घंटे 23 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुुकाबले में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव 21-17, 19-21, 23-21 से बाहर का रास्ता दिखाया।

इस मैच के पहले सेट में सिंधु ने लगातार सात प्वाइंट लिए 21-12 से आसान जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी उन्होंने आत्मविश्वास के साथ बेहतर खेल दिखाया और शुरुआत में ही 7-4 की बढ़त ले ली। इसके बाद जर्मनी की खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाई और सिंधु ने यह मैच 21-18 से अपने नाम किया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना अब दक्षिण कोरिया की सिम यूजिन से होगा। इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को सिंधु ने जापान की अया ओहोरी को हराया था। जापानी खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी और तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिंधु ने 17-21, 21-17, 21-17 से जीत दर्ज की थी।

चिराग-सावित्क भी आगे बढ़े
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर की बाधा पार कर ली। चिराग-सात्विक ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन्हयुको व सेओ सेउंगजे की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 19-21, 23-21 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

श्रीकांत का सफर थमा
पहले दौर में हमवतन एचएस प्रणय को हराने वाले किदांबी श्रीकांत का सफर दूसरे दौर में थम गया। श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के हाथों 37 मिनट में 14-21, 18-21 से हार मिली।

विस्तार

भारतीय बैडमिंटन स्टार पिवी सिंधु और बीसाई प्रणीत इंडोनेशिया ओपन के के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने जर्मनी की वियोन ली को सीधे सेटों में 21-12, 21-18 से हराया। वियोन सिंधू के सामने 37 मिनट तक ही टिक सकी और पूरे मैच में कभी भी लय नहीं पकड़ पाईं। सिंधु हमेशा ही विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ हावी रहीं और आसानी से यह मैच अपने नाम किया। यह पहला मौका था, जब ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलीं थी। पहले ही भिडंत में सिंधु ने जर्मन खिलाड़ी के ऊपर दबदबा बना लिया है। वहीं प्रणीत ने एक घंटे 23 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुुकाबले में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव 21-17, 19-21, 23-21 से बाहर का रास्ता दिखाया।

इस मैच के पहले सेट में सिंधु ने लगातार सात प्वाइंट लिए 21-12 से आसान जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी उन्होंने आत्मविश्वास के साथ बेहतर खेल दिखाया और शुरुआत में ही 7-4 की बढ़त ले ली। इसके बाद जर्मनी की खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाई और सिंधु ने यह मैच 21-18 से अपने नाम किया। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना अब दक्षिण कोरिया की सिम यूजिन से होगा। इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को सिंधु ने जापान की अया ओहोरी को हराया था। जापानी खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी और तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिंधु ने 17-21, 21-17, 21-17 से जीत दर्ज की थी।

चिराग-सावित्क भी आगे बढ़े

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर की बाधा पार कर ली। चिराग-सात्विक ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन्हयुको व सेओ सेउंगजे की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 19-21, 23-21 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

श्रीकांत का सफर थमा

पहले दौर में हमवतन एचएस प्रणय को हराने वाले किदांबी श्रीकांत का सफर दूसरे दौर में थम गया। श्रीकांत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के हाथों 37 मिनट में 14-21, 18-21 से हार मिली।

Source link

Click to comment

Most Popular