जिस चीज का इंतजार हर किसी को था फाइनली वो घड़ी आ चुकी है। दर्शकों को इंडियन आइडल 12 का विजेता आज मिल जाएगा। इंडियन टेलीविजन के इतिहास में ये शो अब तक का सबसे बड़ा फिनाले होने वाला है। इंडियन आइडल 12 का फिनाले 12 घंटे तक चलने वाला है। ‘द ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले’ 15 अगस्त यानी की आज दोपहर से शुरू होगा और रात तक प्रसारित होगा। इंडियन आइडल को इस सीजन के टॉप 5 सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं और आज इस शो को उनका विजेता मिल जाएगा।
होगा म्यूजिकल लाइव कॉन्सर्ट
12 घंटे चलने वाला यह शो पूरी तरह से म्यूजिकल लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। इस शो को सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया और अनु मलिक जज कर रहे हैं। ये शाम बहुत ही शानदार होने वाली है। क्योंकि संगीत जगत से जुड़े कई बड़ी हस्तियां न सिर्फ इस शो में बतौर अतिथि बनकर पहुंचेंगे बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद भी लगाएंगे। बड़े-बड़े दिग्गज सिंगर की परफॉर्मेंस दर्शकों को सुनने मिलेगी।