Sports

IND vs Bahrain: सात भारतीय खिलाड़ियों ने मिस की फ्लाइट, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह, अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी मैच  

Posted on

{“_id”:”623a15595368945e64250ddb”,”slug”:”ind-vs-bahrain-7-indian-players-miss-flight-due-to-visa-issues-could-miss-friendly-vs-bahrain”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IND vs Bahrain: सात भारतीय खिलाड़ियों ने मिस की फ्लाइट, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह, अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी मैच  “,”category”:{“title”:”Football”,”title_hn”:”फुटबॉल”,”slug”:”football”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 23 Mar 2022 12:32 AM IST

सार

जिन खिलाड़ियों की फ्लाइट मिस हुई, उनमें- गोलकीपर अमरिंदर सिंह, डिफेंडर चिंगलेनसाना सिंह, अकाश मिश्रा, मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, अनिकेत यादव और बिपिन सिंह शामिल हैं।


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय फुटबॉल के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा। मंगलवार को टीम को मनामा के लिए यात्रा करनी थी, लेकिन मुंबई से सात खिलाड़ी फ्लाइट मिस कर गए। अब टीम इंडिया को इन सात खिलाड़ियों के बिना ही बुधवार को बहराइन के खिलाफ होने वाले फ्रैंडली फुटबॉल मैच में उतरना पड़ेगा। 

25 सदस्यीय टीम को मनामा के लिए रवाना होना था, जिसमें से सात खिलाड़ियों की फ्लाइट मिस हो गई और 18 खिलाड़ी कोच इगोर स्टिमाच के साथ सोमवार को ही मनामा पहुंच गए थे। बुधवार को बहराइन के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया को शनिवार को बेलारूस के खिलाफ मैच भी खेलना है।

जिन खिलाड़ियों की फ्लाइट मिस हुई, उनमें- गोलकीपर अमरिंदर सिंह, डिफेंडर चिंगलेनसाना सिंह, अकाश मिश्रा, मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, अनिकेत यादव और बिपिन सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये खिलाड़ी सही समय पर वीजा एप्रूव नहीं होने के कारण यात्रा नहीं कर सके।

कोच स्टिमाच ने कहा कि सात खिलाड़ी नहीं आ पाए। हमने वीजा के लिए दो महीने पहले ही अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें एप्रूवल नहीं मिला। उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही रवाना हो जाएंगे। बहराइन के खिलाफ मैच में वह नहीं खेल पाएंगे। 

विस्तार

भारतीय फुटबॉल के लिए मंगलवार का दिन अच्छा नहीं रहा। मंगलवार को टीम को मनामा के लिए यात्रा करनी थी, लेकिन मुंबई से सात खिलाड़ी फ्लाइट मिस कर गए। अब टीम इंडिया को इन सात खिलाड़ियों के बिना ही बुधवार को बहराइन के खिलाफ होने वाले फ्रैंडली फुटबॉल मैच में उतरना पड़ेगा। 

25 सदस्यीय टीम को मनामा के लिए रवाना होना था, जिसमें से सात खिलाड़ियों की फ्लाइट मिस हो गई और 18 खिलाड़ी कोच इगोर स्टिमाच के साथ सोमवार को ही मनामा पहुंच गए थे। बुधवार को बहराइन के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया को शनिवार को बेलारूस के खिलाफ मैच भी खेलना है।

जिन खिलाड़ियों की फ्लाइट मिस हुई, उनमें- गोलकीपर अमरिंदर सिंह, डिफेंडर चिंगलेनसाना सिंह, अकाश मिश्रा, मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, अनिकेत यादव और बिपिन सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये खिलाड़ी सही समय पर वीजा एप्रूव नहीं होने के कारण यात्रा नहीं कर सके।

कोच स्टिमाच ने कहा कि सात खिलाड़ी नहीं आ पाए। हमने वीजा के लिए दो महीने पहले ही अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें एप्रूवल नहीं मिला। उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही रवाना हो जाएंगे। बहराइन के खिलाफ मैच में वह नहीं खेल पाएंगे। 

Source link

Click to comment

Most Popular