Sports
Hylo Open 2021: किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सौरभ हारे, सिक्की-अश्विनी की जोड़ी भी बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सारब्रकेन
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 04 Nov 2021 10:29 PM IST
सार
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने गुरुवार को प्री-क्वार्टरफाइनल में कोरिया के डोंग केन ली को हराया।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। सौरभ वर्मा को पुरुषों के एकल में हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को 33 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के कांताफोन वांगचारियोन से 13-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हारकर बाहर हो गई। उन्हें इंडोनिशया की वायोलिना मारवाह और सियाकाह पुत्री ने 21-15, 21-16 से पराजित किया।
विस्तार
हालांकि अन्य मुकाबलों में भारत को निराशा हाथ लगी। सौरभ वर्मा को पुरुषों के एकल में हार का सामना करना पड़ा। सौरभ को 33 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के कांताफोन वांगचारियोन से 13-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी हारकर बाहर हो गई। उन्हें इंडोनिशया की वायोलिना मारवाह और सियाकाह पुत्री ने 21-15, 21-16 से पराजित किया।