Entertainment

Hunarbaaz: सामंथा के 'उ अंटावा' गाने पर मिथुन चक्रवर्ती को छेड़ती नजर आईं भारती सिंह, अभिनेता ने दिया ऐसा रिएक्शन

Posted on

सार

भारती सिंह और मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारती अभिनेता मिथुन को सामंथा रुथ प्रभु के गाना ‘उ अंटावा’ पर परेशान करती नजर आ रही हैं।

भारती सिंह, मिथुन चक्रवर्ती
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है तो वहीं इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के आइटम नंबर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। ये गाना फैंस को इस कदर पसंद आया है कि इस पर लाखों की संख्या में रील्स बन गई हैं। खास बात ये है कि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सामंथा के इस गाने पर रील बना रहे हैं, जिन्हें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, अब इस गाने का क्रेज कॉमेडियन भारती सिंह पर भी चढ़ गया है। रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारती और शो के जज मिथुन चक्रवर्ती ने ‘उ अंटावा’ गाने को अलग ही अंदाज में रीक्रिएट किया है।

दरअसल, कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह अपने मोबाइल फैन से वीडियो बनाने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो में मोबाइल क्लिप को भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारती जज मिथुन चक्रवर्ती को छेड़ती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में ‘उ अंटावा’ (Oo Antava) का हिन्दी वर्जन ‘उ उ बोलेगा’ गाना बज रहा है। इस दौरान भारती की हरकतें देखकर मिथुन चक्रवर्ती भी हैरान रह जाते हैं।

मिथुन चक्रवर्ती संग भारती की ये मस्ती देखकर परिणीति भी हंसने लगती हैं। इसके बाद भारती सिंह अचानक ही मिथुन चक्रवर्ती को छेड़ना बंद कर देती हैं और कहती हैं, ‘आप मेरे लिए पैसे कमाने का एक जरिया थे। आपसे इतना ही काम था। अब इस वीडियो से मैं पैसे कमाऊंगी।’ इसके बाद वह सारे जजों के पैसों के हिस्से की बात करती हैं। इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती संग भारती सिंह की जो मस्ती नजर आ रही है वो शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी देखने को मिली।

भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। कुछ समय पहले ही भारती ने बेहद ही मजेदार अंदाज में अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था, जिसके बाद ही उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं। हालांकि, भारती इन दिनों भी काम को पूरा समय दे रही हैं, जिस वजह से उनकी खूब तारीफ हो रही है।

विस्तार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है तो वहीं इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के आइटम नंबर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। ये गाना फैंस को इस कदर पसंद आया है कि इस पर लाखों की संख्या में रील्स बन गई हैं। खास बात ये है कि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सामंथा के इस गाने पर रील बना रहे हैं, जिन्हें भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, अब इस गाने का क्रेज कॉमेडियन भारती सिंह पर भी चढ़ गया है। रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारती और शो के जज मिथुन चक्रवर्ती ने ‘उ अंटावा’ गाने को अलग ही अंदाज में रीक्रिएट किया है।

Source link

Click to comment

Most Popular