अपार संपत्ति के मालिक हैं विल स्मिथ
अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में देने वाले विल स्मिथ पिछले 28 साल से फिल्मों में काम कर रहे है। विल स्मिथ की कुल संपत्ति करीब 350 मिलियन डॉलर (2500 करोड़ रुपये) है। विल ने दो शादियां की है। उन्होंने जैडा पिंकेट स्मिथ से दूसरी शादी की थी, जो फिलहाल विल की पत्नी हैं।
Entertainment
Happy Birthday Will Smith: कम उम्र में ही विल स्मिथ ने कमा ली थी अपार संपत्ति, भारतीय संस्कृति से है खास लगाव
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Sat, 25 Sep 2021 09:56 AM IST
आज हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ का जन्मदिन है। 25 सितंबर 1968 को फिलाडेल्फिया पेन्सिलवेनिया में जन्मे विल स्मिथ जाने माने रैपर और अमेरिकी अभिनेता हैं। उनका पूरा नाम विलियम कैरल स्मिथ जूनियर है। स्कूल में स्मिथ के शरारती व्यवहार के कारण उनका उपनाम “प्रिंस” पड़ा, जो जिसे बाद में बदलकर “फ्रेश प्रिंस” कर दिया गया। पढ़ाई में रुचि कम होने की वजह से स्मिथ का झुकाव गाने की तरफ बढ़ने लगा। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र से ही रैप शुरू कर दिया था। गाने के लिए स्मिथ ने आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखी।