Tech

Google Pixel: सामने आया पिक्सल-6 सीरीज के स्मार्टफोन्स का प्रमोशनल वीडियो, जानिए इनकी खासियत और कीमत

Posted on

{“_id”:”613a41a4a8879633163dab35″,”slug”:”google-shares-promotional-video-of-pixel-6-series-smartphones-latest-news-update”,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Google Pixel: u0938u093eu092eu0928u0947 u0906u092fu093e u092au093fu0915u094du0938u0932-6 u0938u0940u0930u0940u091c u0915u0947 u0938u094du092eu093eu0930u094du091fu092bu094bu0928u094du0938 u0915u093e u092au094du0930u092eu094bu0936u0928u0932 u0935u0940u0921u093fu092fu094b, u091cu093eu0928u093fu090f u0907u0928u0915u0940 u0916u093eu0938u093fu092fu0924 u0914u0930 u0915u0940u092eu0924″,”category”:{“title”:”Technology”,”title_hn”:”u091fu0947u0915u094du0928u094bu0932u0949u091cu0940″,”slug”:”technology”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 09 Sep 2021 10:47 PM IST

सार

कंपनी ने आधे मिनट का टीजर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में स्मार्टफोन्स के डिजाइन के बारे में बताया और दिखाया गया है। गूगल इन दोनों स्मार्टफोन्स को ‘फॉर ऑल यू आर’ टैगलाइन के जरिए प्रमोट कर रहा है।

पिक्सल-6
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

गूगल बहुत ही जल्द अपनी पिक्सल-6 सीरीज को बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी दो स्मार्टफोन- पिक्सल-6 और पिक्सल-6 प्रो को लॉन्च करने वाली है। फोन की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कंपनी ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर करके यूजर्स की दिलचस्पी को बढ़ा दिया है।

कंपनी ने आधे मिनट का टीजर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में स्मार्टफोन्स के डिजाइन के बारे में बताया और दिखाया गया है। गूगल इन दोनों स्मार्टफोन्स को ‘फॉर ऑल यू आर’ टैगलाइन के जरिए प्रमोट कर रहा है। कंपनी के इस वीडियो को यूजर्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

पिक्सल 6 में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। वहीं, पिक्सल-6 प्रो में लोगों को 120Hz के रिफ्रेश रेट से लैस 6.7 इंच का क्यूएचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे। कलर की बात करें तो पिक्सल-6 ऑरेंज, ग्रीन और टील कलर में आ सकता है। वहीं, पिक्सल-6 प्रो वाइट और गोल्ड कलर शेड्स में बाजार में उतारा जा सकता है।

  1. गूगल के ये दोनों स्मार्टफोन 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी इनमें इन-हाउस टेनर चिसपेट ऑफर करने वाली है। ओएस की जहां तक बात है, तो ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेंगे।
  2. फोटोग्राफी के लिए पिक्सल-6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिलेगा। 
  3. पिक्सल-6 प्रो में कंपनी यही कैमरा स्पेसिफिकेशन ऑफर करेगी, लेकिन इसमें अगल से एक 4x ऑप्टिकल जूम वाला 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी मिलेगा। 
  4. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन्स में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 

पिक्सल-6 में कंपनी 4,614 एमएएच और पिक्सल-6 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी ऑफर करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5 जी और वाई-फाई 6 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे। 
पिक्सल-6 सीरीज 70 हजार रुपये के आसपास की शुरुआती कीमत के साथ आ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन अक्टूबर में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

विस्तार

गूगल बहुत ही जल्द अपनी पिक्सल-6 सीरीज को बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी दो स्मार्टफोन- पिक्सल-6 और पिक्सल-6 प्रो को लॉन्च करने वाली है। फोन की लॉन्चिंग के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कंपनी ने एक प्रमोशनल वीडियो शेयर करके यूजर्स की दिलचस्पी को बढ़ा दिया है।

कंपनी ने आधे मिनट का टीजर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में स्मार्टफोन्स के डिजाइन के बारे में बताया और दिखाया गया है। गूगल इन दोनों स्मार्टफोन्स को ‘फॉर ऑल यू आर’ टैगलाइन के जरिए प्रमोट कर रहा है। कंपनी के इस वीडियो को यूजर्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

पिक्सल 6 में कंपनी 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। वहीं, पिक्सल-6 प्रो में लोगों को 120Hz के रिफ्रेश रेट से लैस 6.7 इंच का क्यूएचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे। कलर की बात करें तो पिक्सल-6 ऑरेंज, ग्रीन और टील कलर में आ सकता है। वहीं, पिक्सल-6 प्रो वाइट और गोल्ड कलर शेड्स में बाजार में उतारा जा सकता है।


आगे पढ़ें

फोन में हो सकती हैं ये खासियतें

Source link

Click to comment

Most Popular