टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 03 Nov 2020 10:03 AM IST
ख़बर सुनें
Google Messages के नए अपडेट में क्या है खास?
नए अपडेट के बाद एंड्रॉयड मैसेजिंग एप में पर्सनल, ट्रांजेक्शन, ओटीपी, ऑफर्स और ट्रेवल जैसी कई कैटेगरी मिलेंगी, हालांकि नए अपडेट के बाद भी यह फीचर मैसेजिंग एप में डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं रहेगा। इसे आप मीनू सेटिंग्स से गूगल मैसेज एप में जाकर ऑन और ऑफ कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अपडेट आने के बाद गूगल मैसेज एप में सबसे ऊपर कैटेगरी का मीनू दिखेगा। वैसे यूजर्स के पास कैटेगरी बदलने की भी सुविधा होगी।
नए अपडेट का क्या होगा फायदा?
फोन में सबसे ज्यादा उलझाने वाला यदि कोई एप होता है तो वह मैसेजिंग एप ही होता है, क्योंकि अन्य एप्स पर आपका कंट्रोल होता है, लेकिन मैसेजिंग पर नहीं। मैसेज एप में तमाम तरह के मैसेज रोज आते हैं जिनमें मार्केटिंग से लेकर रिचार्ज और ट्रांजेक्शन तक के मैसेज होते हैं।
नए अपडेट के बाद एक तरह के मैसेज एक ही फोल्डर/कैटेगरी में दिखेंगे। इसका फायदा यह होगा कि आपको किसी मैसेज को देखने के लिए सभी मैसेज को चेक नहीं करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आपको किसी ट्रांजेक्शन का मैसेज देखना है तो आप सीधे ट्रांजेक्शन वाली कैटेगरी पर क्लिक करके एक साथ सभी ट्रांजेक्शन वाले मैसेज को देख सकते हैं।