Tech
Google Doodle: लॉकडाउन के दौरान घर बैठे खेलें स्पेशल Halloween गेम
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में रहने और उनकी बोरियत दूर करने के लिए दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक खास कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन के तहत कंपनी हर दिन डूडल के साथ एक लोकप्रिय गेम पेश करती आ रही है। हाल ही में गूगल ने मेक्सिकन गेम Loteria को पेश किया था। अब इस कड़ी में कंपनी ने 6 मई यानी आज Halloween गेम का डूडल बनाया है।
साल 2016 में गूगल ने Halloween उत्सव का जश्न मनाने के लिए इस गेम को लॉन्च किया था। वहीं, आज भी बच्चों से लेकर बड़े तक इस गेम को बहुत पसंद करते हैं।
इस गेम में आपको बिल्ली को बचाना है, जो भूतों के बीच घिरी है। इसके लिए आपको अपने माउस की मदद से भूतों के ऊपर बने सिंबल को ड्रॉ करना होगा। सही सिंबल ड्रॉ करने के बाद ही आप गेम में आगे बढ़ पाएंगे। अगर आप गलत सिंबल ड्रॉ करते है, तो वही आपका गेम खत्म हो जाएगा और आपको दोबारा से शुरू करना होगा। वहीं, कंपनी का कहना है कि इस गेम से यूजर्स की बोरियत दूर हो जाएगी।
गूगल ने इससे पहले अपने डूडल में Loteria गेम को दर्शाया था। यह एक मैक्सिकन गेम है और वहां के लोगों में बहुत लोकप्रिय है। वहीं, गूगल का यह गेम बिंगो से काफी मिलता-जुलता है।
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में रहने और उनकी बोरियत दूर करने के लिए दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने एक खास कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन के तहत कंपनी हर दिन डूडल के साथ एक लोकप्रिय गेम पेश करती आ रही है। हाल ही में गूगल ने मेक्सिकन गेम Loteria को पेश किया था। अब इस कड़ी में कंपनी ने 6 मई यानी आज Halloween गेम का डूडल बनाया है।