बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Mon, 28 Jun 2021 12:57 PM IST
सार
सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखा गया। सोना 0.12 फीसदी तो चांदी 0.22 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रही है।
सोना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
ख़बर सुनें
विस्तार
यही नहीं सोने के साथ आज चांदी चमक रही है। चांदी के ताजा भाव की बात करें तो, 0.22 फीसदी की तेजी के साथ चांदी 69600 रुपये प्रतिकिलो की दर पर बिक रही है। नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,260 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि चेन्नई में यह 60 रुपये गिरकर 44,460 रुपये पर आ गया है।
शहर 22 कैरेट सोना (10 ग्राम) 24 कैरेट सोना (10 ग्राम)
नई दिल्ली 46,260 30,360
चेन्नई 44,460 48,500
कोलकाता 46,670 49,220
मुंबई 46,160 47,150
जयपुर 45,290 47,550
लखनऊ 45,470 48,030
9000 रुपये सस्ता होना गोल्ड
कोरोना महामारी के दौरान भी भारतीयों ने अप्रैल और मई में जमकर सोने की खरीदारी की। सोने की मांग बढ़ने के बावजूद पिछले साल के दिसंबर के मुकाबले सोना करीब 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से आज की कीमत की तुलना करें तो सोना करीब 9045 रुपये सस्ता है।
निवेश के लिए करें थोड़ा इंतजार
जानकारों का कहना है कि चांदी अभी 26 डॉलर से 26.50 डॉलर प्रति औंस आ सकती है। इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि सोना एक बार फिर 45000 रुपये प्रति ग्राम और चांदी 68000 रुपये प्रति किलो के आसपास आ सकती है। ऐसे इन दोनों कीमती धातुओं में निवेश करने की अगर आप रणनीति बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा सा इंतजार कर लेना चाहिए।
