बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 11 Aug 2021 11:09 AM IST
सार
सोना वायदा 0.15 फीसदी यानी 68 रुपये बढ़कर 46,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में 0.14 फीसदी यानी 86 रुपये की गिरावट आई और यह 62550 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
आज गोल्ड सिल्वर के रेट
– फोटो : pixabay
आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में बढ़त आई लेकिन चांदी सस्ती हुई। भारतीय बाजारों में सोने की कीमत करीब चार महीने के निचले स्तर पर है। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.15 फीसदी यानी 68 रुपये बढ़कर 46,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव में 1.3 फीसदी गिरावट आई है। चांदी की बात करें, तो इसमें 0.14 फीसदी यानी 86 रुपये की गिरावट आई और यह 62550 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमत 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटी है। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 10,150 रुपये नीचे है। मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के कारण पिछले दिनों पीली धातु की कीमत में गिरावट आई है।
निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (नौ अगस्त से 13 अगस्त तक) खुली है। इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो देर न करें। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2021-22 की पांचवीं श्रृंखला है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितंबर के बीच छह किस्तों में जारी किए जाएंगे।
योजना के तहत आप 4,790 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल की होती है और इस पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।
देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
विस्तार
आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में बढ़त आई लेकिन चांदी सस्ती हुई। भारतीय बाजारों में सोने की कीमत करीब चार महीने के निचले स्तर पर है। एमसीएक्स पर अक्तूबर का सोना वायदा 0.15 फीसदी यानी 68 रुपये बढ़कर 46,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव में 1.3 फीसदी गिरावट आई है। चांदी की बात करें, तो इसमें 0.14 फीसदी यानी 86 रुपये की गिरावट आई और यह 62550 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमत 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटी है। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से 10,150 रुपये नीचे है। मजबूत अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के कारण पिछले दिनों पीली धातु की कीमत में गिरावट आई है।
निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना
निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (नौ अगस्त से 13 अगस्त तक) खुली है। इसलिए अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो देर न करें। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2021-22 की पांचवीं श्रृंखला है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितंबर के बीच छह किस्तों में जारी किए जाएंगे।
योजना के तहत आप 4,790 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल की होती है और इस पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।
देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bazar Hindi News, Bazar News in Hindi, Business News in Hindi, gold, Gold price, gold price today, gold silver price, silver, silver price, silver price today, गोल्ड की कीमत, चांदी की कीमत