तारक मेहता की पूरी टीम ने घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि दी है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे कांदिवली वेस्ट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान तारक मेहता की पूरी टीम उनके अंतिम दर्शन को पहुंची थीं। जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने नम आँखों से नट्टू काका को अंतिम विदाई दी।
Entertainment
Ghanshyam Nayak Funeral: 'नट्टू काका' को नम आंखों से 'जेठालाल' ने दी आखिरी विदाई, श्रद्धांजलि देने पहुंची तारक मेहता की टीम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Mon, 04 Oct 2021 12:37 PM IST
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का बीते रोज निधन हो गया। वे 76 साल के थे और पिछले एक साल से कैंसर से पीड़ित थे। घनश्याम नायक फैंस के बीच नट्टू काका के नाम से फेमस थे। उनके निधन से तारक मेहता के फैंस को झटका लगा है। फैंस का कहना है कि अब कौन सेठजी से पगार बढ़ाने के लिए कहेगा।