संजय लीला भंसाली की महत्वकांक्षी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी उनकी अन्य फिल्मों के मुकाबले कमाल नहीं दिखा पाई है। आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को पांच दिन हो चुके हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में 47.31 करोड़ रुपये कमा लिए थे और सभी की निगाहें मंगलवार की कमाई पर टिकी थीं क्योंकि मंगलवार को शिवरात्रि की छुट्टी का फायदा गंगूबाई को मिलना लगभग तय माना जा रहा था। आलिया की फिल्म ने पांचवे दिन कितना कलेक्शन किया है चलिए आपको बताते हैं…
Entertainment
Gangubai Day 5 Collection: शिवरात्रि की छुट्टी का गंगूबाई को नहीं मिला खास फायदा, पांचवें दिन को मिलाकर अब तक इतने करोड़ ही कमाए
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सिनेमाघरों में वितरण अधिकार 90 करोड़ रुपये में बिके बताए जाते हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और इसमें आलिया लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी कमाठीपुरा की गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित है, जिसे कभी 1000 रुपये में बेच दिया गया था और फिर वह सेक्स वर्कर बन गई।