टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 31 Jul 2021 08:08 PM IST
सार
इस बार भी आपने अपने कुछ खास दोस्तों को हर साल की तरह कुछ दिफ्ट देने के लिए प्लान बनाया होगा, चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। आइए कुछ खास गैजेट गिफ्ट के बारे में जानते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
डिजिटल बॉडी वेट मशीन
यदि आपकी कोई महिला मित्र है तो इस फ्रेंडशिप डे पर आप उसे डिजिटल बॉडी वेट मशीन खरीदकर दे सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये है। महिलाएं अपनी फीगर को लेकर बड़ी सजग रहती हैं तो जाहिर सी बात है यह तोहफा आपकी दोस्त को पसंद आएगा।
स्मार्टफोन
आपका दोस्त महिला हो या पुरुष स्मार्टफोन उसे जरूर पसंद होगा। वैसे भी गैजेट अधिकतर लोगों को पसंद ही होते हैं। आप चाहें तो अपने दोस्त को इस बार प्रीमियम या कोई बजट स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। प्रीमियम में आप आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज, वनप्लस जैसे स्मार्टफोन या फिर बजट में शाओमी, रियलमी, वीवो, मोटोराल के स्मार्टफोन को चुन सकते हैं।
स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच का भी आजकल चलन काफी है। अब आपको राह चलते बहुत ही कम लोग मिलेंगे जिनके हाथ में साधारण घड़ी होगी। स्मार्टवॉच आजकल ट्रेंड में हैं और इनकी कीमतें भी बहुत कम हैं। आप महज पांच हजार रुपये में ब्लूटूथ कॉलिंग और बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने वाली स्मार्टवॉच खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं।
इंस्टेंट कैमरा
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा होगा तो इंस्टेंट कैमरे की चाहत ना रखता होगा। ऐसे में आप इंस्टेंट कैमरा गिफ्ट कर सकते हैं, ताकि वे फोटो क्लिक करने के साथ ही प्रिंट भी कर सकें। 10 हजार रुपये की रेंज में आपको इंसटेंट कैमरा मिल जाएगा।
की फाइंडर
यदि आपका भी कोई ऐसा दोस्त है जो हर बार किसी चीज को कहीं रखकर भूल जाता है तो इस समस्या के समाधान के लिए क्यूब की फाइंडर गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी मदद से एक एप जरिए आप स्मार्टफोन, चाबी समेत कई चीजें खोज सकेंगे। इसकी मदद से आप फोन को बिना टच किए फोटो भी क्लिक कर सकेंगे। इसकी कीमत 8 हजार रुपये है।