Sports

Football: सुनील छेत्री चोटिल, बहरीन और बेलारूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे

Posted on

{“_id”:”622645a24644ba465520f346″,”slug”:”football-sunil-chhetri-injured-will-not-play-against-bahrain-and-belarus”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Football: सुनील छेत्री चोटिल, बहरीन और बेलारूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे”,”category”:{“title”:”Football”,”title_hn”:”फुटबॉल”,”slug”:”football”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 07 Mar 2022 11:19 PM IST

सार

कोच आइगर स्टिमैक ने 38 सदस्यीय खिलाड़ियों की संभावित सूची में 37 वर्षीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल किया था। मैच मनामा में 23 और 26 मार्च को होना है। 

सुनील छेत्री
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय फुटबॉल टीम को सोमवार को तब तगड़ा झटका लगा, जब कप्तान सुनील छेत्री चोटिल होने से बहरीन और बेलारूस के खिलाफ होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच से बाहर हो गए। कोच आइगर स्टिमैक ने 38 सदस्यीय खिलाड़ियों की संभावित सूची में 37 वर्षीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल किया था। मैच मनामा में 23 और 26 मार्च को होना है। 

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) वेबसाइट पर कहा, मैं बहरीन और बेलारूस के साथ फ्रेंडली मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक था, लेकिन अब मैं बाहर हूं। यह सत्र बहुत ही लंबा और कठिन रहा, जिसमें कुछ चोटें भी आईं। मैं इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं और जल्द ही मई से पहले तक ठीक हो सकता हूं। मैत्री मैच से पहले आयोजित तैयारी शिविर में 38 संभावित खिलाड़ियों में से 8 नई चेहरे भी शामिल किए गए हैं।

विस्तार

भारतीय फुटबॉल टीम को सोमवार को तब तगड़ा झटका लगा, जब कप्तान सुनील छेत्री चोटिल होने से बहरीन और बेलारूस के खिलाफ होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच से बाहर हो गए। कोच आइगर स्टिमैक ने 38 सदस्यीय खिलाड़ियों की संभावित सूची में 37 वर्षीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल किया था। मैच मनामा में 23 और 26 मार्च को होना है। 

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) वेबसाइट पर कहा, मैं बहरीन और बेलारूस के साथ फ्रेंडली मैच खेलने के लिए काफी उत्सुक था, लेकिन अब मैं बाहर हूं। यह सत्र बहुत ही लंबा और कठिन रहा, जिसमें कुछ चोटें भी आईं। मैं इससे उबरने की कोशिश कर रहा हूं और जल्द ही मई से पहले तक ठीक हो सकता हूं। मैत्री मैच से पहले आयोजित तैयारी शिविर में 38 संभावित खिलाड़ियों में से 8 नई चेहरे भी शामिल किए गए हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular