Sports

Football: बेंजेमा को एक साल की निलंबित जेल और 62.60 लाख का जुर्माना

Posted on

{“_id”:”619e82ca2edbe0074b372c8e”,”slug”:”french-footballer-karim-benzema-guilty-in-sex-tape-extortion-scandal-given-suspended-jail-sentence-and-62-60-lakh-rupees-fine-for-attempted-blackmail”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Football: बेंजेमा को एक साल की निलंबित जेल और 62.60 लाख का जुर्माना”,”category”:{“title”:”Football”,”title_hn”:”फुटबॉल”,”slug”:”football”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 24 Nov 2021 11:52 PM IST

सार

बेंजेमा ने मैड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्हें दिग्गज मेसी और रोनाल्डो के साथ फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के लिए नामित किया गया है। 

करीम बेंजेमा
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

फ्रांस और रियल मैड्रिड के फारॅवर्ड करीम बेंजेमा को एक सेक्स टेप मामले में एक साल की निलंबित जेल की सजा और करीब 62.60 लाख रुपये (75000 यूरो) का जुर्माना लगाया गया है। बेंजेमा को 2015 में फ्रांस टीम के साथी मैथ्यू वाल्बुएना को ब्लैकमेल करने के प्रयास में शामिल होने का दोषी पाया गया था। 

वर्साय कोर्ट के फैसले से बेंजेमा के खेल भविष्य के तत्काल प्रभावित होने की संभावना नहीं है। बेंजेमा ने मैड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्हें दिग्गज मेसी और रोनाल्डो के साथ फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के लिए नामित किया गया है। 

फ्रांसीसी महासंघ के अध्यक्ष नोएल ली ग्रेट पहले ही कह चुके हैं कि बेंजेमा को दोषी पाए जाने पर भी राष्ट्रीय टीम से खेलने की अनुमति दी जाएगी। बेंजेमा के वकीलों ने कहा कि वह अपील करेंगे।

विस्तार

फ्रांस और रियल मैड्रिड के फारॅवर्ड करीम बेंजेमा को एक सेक्स टेप मामले में एक साल की निलंबित जेल की सजा और करीब 62.60 लाख रुपये (75000 यूरो) का जुर्माना लगाया गया है। बेंजेमा को 2015 में फ्रांस टीम के साथी मैथ्यू वाल्बुएना को ब्लैकमेल करने के प्रयास में शामिल होने का दोषी पाया गया था। 

वर्साय कोर्ट के फैसले से बेंजेमा के खेल भविष्य के तत्काल प्रभावित होने की संभावना नहीं है। बेंजेमा ने मैड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके लिए उन्हें दिग्गज मेसी और रोनाल्डो के साथ फीफा के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के लिए नामित किया गया है। 

फ्रांसीसी महासंघ के अध्यक्ष नोएल ली ग्रेट पहले ही कह चुके हैं कि बेंजेमा को दोषी पाए जाने पर भी राष्ट्रीय टीम से खेलने की अनुमति दी जाएगी। बेंजेमा के वकीलों ने कहा कि वह अपील करेंगे।

Source link

Click to comment

Most Popular