टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 05 Oct 2021 01:02 PM IST
सार
आउटेज के दौरान चेक करने आए फेसबुक के कर्मचारी ऑफिस के बाहर ही खड़े रहे गए, क्योंकि दरवाजा खोलने वाले उनके बैज काम नहीं कर रहे थे। कई कर्मचारी कॉन्फ्रेंस रूम में भी नहीं जा सके।
व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम
– फोटो : iStock
ख़बर सुनें
विस्तार
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के इस आउटेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आउटेज के दौरान फेसबुक के कर्मचारी ऑफिस में एंट्री भी नहीं कर पा रहे थे। सभी एंट्री गेट का एक्सेस खत्म हो गया था। बता दें कि सोमवार की रात 9.50 बजे से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद सुबह करीब 3 बजे सेवाएं शुरू हुईं।
कई बड़ी हस्तियों ने इसकी पुष्टि की है। न्यूयॉर्क टाइम्स की टेक्नोलॉजी रिपोर्टर शीरा फ्रेंकेल (Sheera Frenkel) ने ट्वीट करके कहा है कि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सेवाएं बंद होने के दौरान फेसबुक के कर्मचारी अपने ऑफिस में भी घुस नहीं पा रहे थे।
एंट्री गेट के एक्सेस ने काम करना बंद कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि आउटेज के दौरान चेक करने आए फेसबुक के कर्मचारी ऑफिस के बाहर ही खड़े रहे गए, क्योंकि दरवाजा खोलने वाले उनके बैज काम नहीं कर रहे थे। कई कर्मचारी कॉन्फ्रेंस रूम में भी नहीं जा सके।
बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) में हुई थी गड़बड़ी
जैसे ही फेसबुक, इंस्टाग्राम ओर व्हाट्सएप डाउन हुआ दुनिया भर के तकनीकी विशेषज्ञ इस तरह के ग्लोबल आउटेज का पता लगाने में जुट गए। एक साइबरक्राइम स्पेशलिस्ट का कहना है कि बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) में गड़बड़ी के कारण फेसबुक के तीनों ऐप डाउन हुए थे।
दरअसल, यह BGP ही है जिसके कारण इंटरनेट काम कर पाता है। यह बहुत से नेटवर्क को जोड़े रखने का काम करता है। इस प्रोटोकॉल के तहत ही कई कंपनियां बता पाती हैं कि वो भी इंटरनेट पर हैं, लेकिन फेसबुक से गड़बड़ी हुई और वह BGP को यह बता ही नहीं पाया कि वह भी इंटरनेट पर है।
