Tech
Facebook मैसेंजर में आया शानदार फीचर: स्क्रीनशॉर्ट लेने पर मिलेगा अलर्ट, सीक्रेट चैट के लिए आए कई नए अपडेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 28 Jan 2022 12:10 PM IST
सार
चैट के अलावा फेसबुक मैसेंजर के कॉल भी अब एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगे। मेटा ने कहा है कि मैंसेजर का सीक्रेट चैट अब पहले के मुकाबले बेहतर सिक्योर हो गया है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट के साथ स्वाइप टू रिप्लाई का फीचर भी मिला है। चैट के अलावा फेसबुक मैसेंजर के कॉल भी अब एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगे। मेटा ने कहा है कि मैंसेजर का सीक्रेट चैट अब पहले के मुकाबले बेहतर सिक्योर हो गया है। मेटा ने Vanish मोड को अब स्क्रीनशॉट अलर्ट में बदल दिया है।
कंपनी ने E2EE जारी तो कर दिया है लेकिन यह फिलहाल डिफॉल्ट रूप में नहीं है। नए साल में मैसेंजर में डिफॉल्ट रूप से E2EE होने की उम्मीद थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसे 2023 में जारी किया जाएगा। फिलहाल E2EE को केवल सीक्रेट चैट में ही मिलता है।
नए अपडेट के साथ यूजर्स अब E2EE, GIFs और stickers भी भेज सकेंगे। इसके अलावा किसी मैसेज पर इमोजी के साथ रिप्लाई भी कर सकेंगे। साथ ही अब यूजर्स किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके या स्वाइप करके उस मैसेज के साथ रिप्लाई भी कर सकेंगे। नए अपडेट के साथ यूजर्स को सीक्रेट चैट में वीडियो और इमेज को सेव करने का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा फोटो-वीडियो को भेजने से पहले उसे एडिट करने का भी ऑप्शन मलिेगा।
विस्तार
फेसबुक मैसेंजर के नए अपडेट के साथ स्वाइप टू रिप्लाई का फीचर भी मिला है। चैट के अलावा फेसबुक मैसेंजर के कॉल भी अब एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होंगे। मेटा ने कहा है कि मैंसेजर का सीक्रेट चैट अब पहले के मुकाबले बेहतर सिक्योर हो गया है। मेटा ने Vanish मोड को अब स्क्रीनशॉट अलर्ट में बदल दिया है।
कंपनी ने E2EE जारी तो कर दिया है लेकिन यह फिलहाल डिफॉल्ट रूप में नहीं है। नए साल में मैसेंजर में डिफॉल्ट रूप से E2EE होने की उम्मीद थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसे 2023 में जारी किया जाएगा। फिलहाल E2EE को केवल सीक्रेट चैट में ही मिलता है।
नए अपडेट के साथ यूजर्स अब E2EE, GIFs और stickers भी भेज सकेंगे। इसके अलावा किसी मैसेज पर इमोजी के साथ रिप्लाई भी कर सकेंगे। साथ ही अब यूजर्स किसी मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके या स्वाइप करके उस मैसेज के साथ रिप्लाई भी कर सकेंगे। नए अपडेट के साथ यूजर्स को सीक्रेट चैट में वीडियो और इमेज को सेव करने का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा फोटो-वीडियो को भेजने से पहले उसे एडिट करने का भी ऑप्शन मलिेगा।