पंकज शुक्ल, Updated Mon, 02 Nov 2020 11:46 AM IST
अपने पापा की परी बनकर पूरे देश में यहां वहां डोलती फिरी एक लेखिका जब शादी करके परदेस चली जाती है तो क्या करती है? अपने ख्वाबों को पंख लगाती है या फिर पारिवारिक जिम्मेदारियों में फंसकर अपने सपनों को कुचल देती है। ये संभावनाएं या आशंकाएं हर बेटी के सामने आती ही हैं, लेकिन बेटी अगर गुंजन कुठियाला सी हिम्मतवाली है तो वह सब कुछ करने के बाद भी अपने सपनों को जीने का तरीका निकाल ही लेती है। ओटीटी पर तेजी से लोकप्रिय हो रहीं फिल्मावलियों (एंथोलॉजी) ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘फॉरबिडेन लव’ और ‘नवरस’ में नया नाम जुड़ा है, ‘ग्रे स्टोरीज’ का, जिन्हें बनाया है अमेरिकी फिल्ममेकर गुंजन कुठियाला ने।