Sports

English Premier League: फोडेन के दम पर जीता मैनचेस्टर सिटी, ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से मात देकर शीर्ष पर अपनी स्थिति की मजबूत

Posted on

{“_id”:”61cde83cf0d63a2af325760f”,”slug”:”english-premier-league-manchester-city-won-by-the-goal-of-phil-foden-strengthened-their-position-at-the-top-by-defeating-brentford-1-0″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”English Premier League: फोडेन के दम पर जीता मैनचेस्टर सिटी, ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से मात देकर शीर्ष पर अपनी स्थिति की मजबूत”,”category”:{“title”:”Football”,”title_hn”:”फुटबॉल”,”slug”:”football”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 30 Dec 2021 10:41 PM IST

सार

फोडेन इस सत्र में लीग में पांच गोल दाग चुके हैं। मैनचेस्टर सिटी की यह 10वीं लगातार जीत है, जबकि कुल 16वीं जीत है। सिटी ने 2021 में 113 गोल किए।

इंग्लिश प्रीमियर लीग
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

फिल फोडेन के गोल के दम पर मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से पराजित कर खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। फोडेन ने मैच का एकमात्र गोल खेल के 16वें मिनट में ही दाग दिया। इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर पाई। 

ब्रेंटफोर्ड की टीम ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए पर वह सफल नहीं हो सकी। फोडेन का यह इस सत्र का पांचवां गोल है। सिटी की यह लगातार दसवीं और कुल 20 मैचों में कुल 16वीं जीत है। इससे उसके कुल अंक 50 हो गए हैं और शीर्ष पर उसने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 

सिटी और दूसरे स्थान पर चल रहे चेल्सी (42) के बीच आठ अंकों का फासला है। चेल्सी को ब्राइटन ने एक-एक की बराबरी पर रोक दिया। चेल्सी का यह पिछले चार मैचों में तीसरा ड्रॉ है। लिवरपूल (41) तीसरे स्थान पर है।

तीसरी बार शीर्ष पर
पिछले दस वर्षों में यह तीसरा मौका है जब सिटी की टीम दिसंबर में ही शीर्ष पर है। इससे पहले 2011-12 और 2017-18 में वह दिसंबर में ही शीर्ष पर थी और विजेता भी बनी।  

फोडेन इस सत्र में लीग में पांच गोल दाग चुके हैं। मैनचेस्टर सिटी की यह 10वीं लगातार जीत है, जबकि कुल 16वीं जीत है। सिटी ने 2021 में 113 गोल किए। यह पिछले 61 वर्षों (1960 के बाद) में किसी शीर्ष टीम के एक कैलेंडर वर्ष में लीग में सर्वाधिक गोल हैं।
 

विस्तार

फिल फोडेन के गोल के दम पर मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में ब्रेंटफोर्ड को 1-0 से पराजित कर खिताब की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। फोडेन ने मैच का एकमात्र गोल खेल के 16वें मिनट में ही दाग दिया। इसके बाद दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर पाई। 

ब्रेंटफोर्ड की टीम ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए पर वह सफल नहीं हो सकी। फोडेन का यह इस सत्र का पांचवां गोल है। सिटी की यह लगातार दसवीं और कुल 20 मैचों में कुल 16वीं जीत है। इससे उसके कुल अंक 50 हो गए हैं और शीर्ष पर उसने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 

सिटी और दूसरे स्थान पर चल रहे चेल्सी (42) के बीच आठ अंकों का फासला है। चेल्सी को ब्राइटन ने एक-एक की बराबरी पर रोक दिया। चेल्सी का यह पिछले चार मैचों में तीसरा ड्रॉ है। लिवरपूल (41) तीसरे स्थान पर है।

तीसरी बार शीर्ष पर

पिछले दस वर्षों में यह तीसरा मौका है जब सिटी की टीम दिसंबर में ही शीर्ष पर है। इससे पहले 2011-12 और 2017-18 में वह दिसंबर में ही शीर्ष पर थी और विजेता भी बनी।  

फोडेन इस सत्र में लीग में पांच गोल दाग चुके हैं। मैनचेस्टर सिटी की यह 10वीं लगातार जीत है, जबकि कुल 16वीं जीत है। सिटी ने 2021 में 113 गोल किए। यह पिछले 61 वर्षों (1960 के बाद) में किसी शीर्ष टीम के एक कैलेंडर वर्ष में लीग में सर्वाधिक गोल हैं।

 

Source link

Click to comment

Most Popular