Tech
Crossbeats Ignite S3 स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से है लैस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 27 Aug 2021 11:17 AM IST
सार
Crossbeats Ignite S3 में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधि ट्रैकिंग फीचर हैं। Crossbeats Ignite S3 में स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर के साथ बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SPO2 सेंसर भी मिलता है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
Crossbeats Ignite S3 की कीमत और फीचर्स
Crossbeats Ignite S3 1.7 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है। Crossbeats Ignite S3 में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधि ट्रैकिंग फीचर हैं। Crossbeats Ignite S3 में स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर के साथ बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SPO2 सेंसर भी मिलता है। इस वॉच में ब्लड प्रेशर ट्रैकर भी है।
इस वॉच को कार्बन ब्लैक, आईस सिल्वर, सी ग्रीन, स्पोर्टी ग्रीन, स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है। Crossbeats Ignite S3 की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन यदि आप स्पोर्ट्स स्ट्रैप के साथ खरीदते हैं आपको 5,499 रुपये खर्च करने होंगे। 30 अगस्त से Crossbeats Ignite S3 को अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।
विस्तार
Crossbeats Ignite S3 की कीमत और फीचर्स
Crossbeats Ignite S3 1.7 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है। Crossbeats Ignite S3 में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधि ट्रैकिंग फीचर हैं। Crossbeats Ignite S3 में स्ट्रेस मॉनिटरिंग और 24×7 हर्ट रेट मॉनिटर के साथ बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SPO2 सेंसर भी मिलता है। इस वॉच में ब्लड प्रेशर ट्रैकर भी है।
इस वॉच को कार्बन ब्लैक, आईस सिल्वर, सी ग्रीन, स्पोर्टी ग्रीन, स्पोर्टी रेड और स्पोर्टी ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 12 महीने की वारंटी मिल रही है। Crossbeats Ignite S3 की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन यदि आप स्पोर्ट्स स्ट्रैप के साथ खरीदते हैं आपको 5,499 रुपये खर्च करने होंगे। 30 अगस्त से Crossbeats Ignite S3 को अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।