08:41 AM, 09-Jun-2021
महाराष्ट्र: केस घटे, लोगों की लापरवाही बढ़ी
महाराष्ट्र: अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन बुधवार को नागपुर की एक सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का भी उल्लंघन किया। एक व्यक्ति ने बताया कि यहां मनमानी चल रही है। कोई मास्क नहीं लगा रहा है और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है।
Maharashtra: Heavy footfall of people seen at Mahatma Phule Market in Nagpur this morning. The state has eased its #COVID19 lockdown and a five-level unlock plan has been announced by the state government. pic.twitter.com/uxY725B2fr
— ANI (@ANI) June 9, 2021
08:23 AM, 09-Jun-2021
Coronavirus Live: लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे में मिले 91,227 नए केस
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। देश में आज लगातार दूसरे दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से कम रही है। देश में बीते 24 घंटे में 91,227 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2,213 की संक्रमण से जान चली गई। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान 1 लाख 62 हजार 280 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लागू पाबंदियों में ढील दी जा रही है। कोरोना वायरस से जुड़ी पल पल की खबरें यहां पढ़ें…
