खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
07:17 AM, 09-May-2020
बिहार जाने के लिए प्रवासी श्रमिकों ने खरीदी साइकिल
दिल्ली: नरेला में प्रवासी मजदूरों ने बिहार के छपरा जाने के लिए साइकिल खरीदी है और उसी से अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं। रामबली कुमार ने बताया रजिस्ट्रेशन के लिए कई जगह गया लेकिन कह रहे हैं कि अभी इसकी कोई सुविधा नहीं है।
07:11 AM, 09-May-2020
बिहार: वैशाली जिले के भगवानपुर शहर के क्वारंटीन केंद्र में लोगों ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें उचित भोजन या पानी नहीं दिया जा रहा है और उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया जा रहा है। डीएम उदिता सिंह ने इस मामले में जांच करने की बात कही है।
07:06 AM, 09-May-2020
रेल हादसे में मारे गए प्रवासी श्रमिकों के शव उनके घर भेजे गए
महाराष्ट्र: औरंगाबाद के पास कल मालगाड़ी चढ़ने से जिन 16 मजदूरों की मौत हो गई थी उनके पार्थिव शरीर को कल रात मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश जा रही एक स्पेशल ट्रेन के जरिए भेजा गया।
04:46 AM, 09-May-2020
वाराणसी में खुली पान की दुकान
लॉकडाउन में ढील के बाद वाराणसी में पान की दुकान दोबारा खुली जिसके बाद दुकानों के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार नजर आई।
04:31 AM, 09-May-2020
तेलंगाना: बिहार से 225 प्रवासी कामगारों को लेकर एक विशेष ट्रेन, बिहार से लिंगमपल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये श्रमिक तेलंगाना में राइस मिलों में काम करने के इच्छुक थे। उनकी जांच की गई और बाद में उन्हें पीपीई किट दे दी गई।’
पुलिस आयुक्त सज्जनार के मुताबिक प्रवासी श्रमिकों को पेड्डापल्ली जिले, जगतियाल जिले और मिर्यालगुडा जिले के विभिन्न स्थानों पर भेजा गया, जहां वे चावल मिलों में काम करेंगे
04:00 AM, 09-May-2020
बिहार मिलिट्री पुलिस के 5 जवान संक्रमित
बिहार में बृहस्पतिवार को पांच नए संक्रमित मिले हैं, ये सभी बिहार मिलिट्री पुलिस के जवान हैं और सभी मामले पटना से आए हैं। राज्य में अब कुल 579 संक्रमित हो गए हैं: संजय कुमार, मुख्य सचिव (स्वास्थ्य)
01:48 AM, 09-May-2020
बहरीन से 182 भारतीय कोच्चि पहुंचे
केरल: वंदे भारत मिशन के तहत बहरीन के मनामा से पांच बच्चों समेत कुल 182 भारतीय कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे।
01:46 AM, 09-May-2020
झारखंड में एक दिन में सर्वाधिक 22 संक्रमितों की पुष्टि
झारखंड में बृहस्पतिवार को 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, एक ही दिन में सर्वाधिक, इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 154 हो गई है।
12:26 AM, 09-May-2020
पुणे में 24 घंटे में 9 मौतें और 111 संक्रमित मिले हैं
महाराष्ट्र: पुणे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में 111 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं नौ लोगों की मौत भी हुई है।
12:22 AM, 09-May-2020
कर्नाटक सरकार ने रेस्तरां, पब और बार को कल से 17 मई तक खुदरा कीमतों पर शराब बेचने की अनुमति दी है, शराब केवल takeaway रूप में बेची जा सकती है।
12:02 AM, 09-May-2020
भारत में कोरोना: पुणे में 24 घंटे में 9 मौतें, बिहार मिलिट्री पुलिस के 5 जवान संक्रमित
भारतीय नौसेना की मदद से मालदीव से लाए जाएंगे 4500 भारतीय
भारतीय नौसेना का आईएनएस जलश्व मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर निकल चुका है। अधिकारियों के मुताबिक इनमें 19 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. इनके अलावा 595 पुरुष और 103 महिलाएं भी जहाज में मौजूद हैं। आईएनएस जलश्व और आईएनएस मगर की मदद से मालदीव से कुल 4500 भारतीयों को निकाला जाना है। सूत्रों के मुताबिक बुजुर्गों, स्वास्थ्य समस्या वालों और बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
var _is_loaded_fb_comment = false; function toggleComment(id) { //var el_id = this. var id = '5eb5abbe8ebc3e9c9a5fbf86'; var element_id = 'fb-comment-toggle-'+id; if(_is_loaded_fb_comment){ return; } _is_loaded_fb_comment = true;
if(typeof element_id !=='undefined'){ var x = document.getElementById(element_id); if(typeof FB !=='undefined' && typeof FB.XFBML !=='undefined'){ FB.XFBML.parse(x); } if (x.style.display === "none") { x.style.display = "block"; } else { x.style.display = "none"; } }
} //comment below when comment have to show on button click if (window.addEventListener){ window.addEventListener("scroll", toggleComment, false); } else if (window.attachEvent){ window.attachEvent("oncroll", toggleComment); } else{ window.onload = toggleComment; }