Desh

Corona in India Live: मौत का आंकड़ा नहीं घट रहा, 24 घंटे में 3380 मरीजों की गई जान, 1.20 लाख नए केस मिले

10:58 AM, 05-Jun-2021

मध्यप्रदेश: बीते 24 घंटे में 798 नए केस दर्ज

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 798 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,045 लोग डिस्चार्ज हुए और 50 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस की वजह से हो गई।

10:36 AM, 05-Jun-2021

असम: बीते 24 घंटे में 4548 नए मामले सामने आए

असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,548 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,263 लोग डिस्चार्ज हुए और 54 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

10:19 AM, 05-Jun-2021

58 दिनों में सबसे कम मामले आए सामने- स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78% हो गया है।

10:07 AM, 05-Jun-2021

36,50,080 लोगों की लगी वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हुआ।

09:53 AM, 05-Jun-2021

नहीं घट रहा मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 3380 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के 1,20,529 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई। 3,380 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है। 1,97,894 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,67,95,549 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,55,248 है।

09:39 AM, 05-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 20,84,421 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,84,421 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,11,74,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

09:24 AM, 05-Jun-2021

जम्मू- कोरोना के आकार का हेलमेट पहनकर लोगों को जागरुक कर रहे युवा

जम्मू के युवा कोरोना के आकार का हेलमेट पहनकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। एक युवा ने बताया, “अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि मास्क पहनें और कोरोना के नियमों का पालन करें।”

 

08:51 AM, 05-Jun-2021

जम्मू-कश्मीर: सांबा में बांस हस्तशिल्पकारों को काफी नुकसान

जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन की वजह से सांबा में बांस के हस्तशिल्पकारों का सामान नहीं बिकने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। सांबा के कटेरा गांव के एक हस्तशिल्पकार ने बताया, “अभी लॉकडाउन की वजह से हमारा सामान नहीं बिक रहा है।”

 

08:34 AM, 05-Jun-2021

महाराष्ट्र में पाबंदियों को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया बयान

लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि कोविड के कम पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन अस्पताल की उपलब्धता के आधार पर ही पाबंदियों में छूट दी जाएगी। सोमवार से ये आदेश जारी किया जाएगा।

 

08:13 AM, 05-Jun-2021

मिजोरम: बीते 24 घंटे में 236 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 236 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुई हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,300 है जिसमें 3,433 सक्रिय मामले, 9,816 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 51 मौतें शामिल हैं।

 

08:09 AM, 05-Jun-2021

बंगाल में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर राजनीति जारी

बंगाल में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर राजनीति शुरू हो गई है। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने एलान किया है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो लगेगी। हालांकि टीएमसी के इस फैसले पर भाजपा ने नाराजगी जताई है। टीएमसी का कहना है कि अगर भाजपा ऐसा नहीं करती तो हम भी नहीं करते। वहीं इस पर भाजपा ने पलटवार किया और कहा कि टीएमसी पीएम पद की गरिमा स्वीकार नहीं कर रही है।

07:50 AM, 05-Jun-2021

Corona in India Live: मौत का आंकड़ा नहीं घट रहा, 24 घंटे में 3380 मरीजों की गई जान, 1.20 लाख नए केस मिले

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हालांकि पीक निकलने के बाद अब दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब देश के 377 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से भी कम हो गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के हालात अब काफी बेहतर हैं। वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं कुछ राज्य अभी भी पाबंदियां लगाए हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 66 फीसदी मामले प्रभावी रूप से पांच राज्यों से सामने आ रहे हैं। हालांकि कोरोना से रिकवरी की राष्ट्रीय दर 93 फीसदी हो गई है। हालांकि कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का खतर अब भी बढ़ता जा रहा है। वहीं कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी इस जंग में हार मान गए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

कोरोना: दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 1.32 लाख केस, 2713 ने गंवाई जान

14
Desh

Corona vaccine: 50 फीसदी केंद्रों पर एक हजार रुपये में मिल रही वैक्सीन

14
videsh

अमेरिका: कोरोना वायरस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को घेरा, कहा- दुनिया को दे 10 ट्रिलियन डॉलर

14
Tech

सर्वे: देश में 2025 तक 90 करोड़ होंगे सक्रिय इंटरनेट उपभोक्ता, गांव रहेंगे आगे

14
Desh

खुलासा: देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार, शोध में किया दावा

13
videsh

ब्लॉगर मामला: जेल में बंद बेलारूस के पत्रकार ने वीडियो में फंसाए जाने की बात कही

13
Entertainment

सोशल मीडिया: 'हिजाब' पहनने पर यूजर ने उड़ाया सना खान का मजाक, अभिनेत्री ने यूं दिया करारा जवाब

13
Desh

पढ़ें 4 जून के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

12
Desh

सराहनीय: एलजीबीटी समुदाय के समर्थन में राहुल गांधी ने दी 'प्राइड मंथ' की शुभकामनाएं, कहा- प्यार प्यार है

12
Desh

गलती: गूगल पर कन्नड़ को सबसे भद्दी भाषा बताया गया, नाराजगी के बाद माफी मांगी

12
Desh

खुलासा: फंगस खुद को जीवित रखने और प्रसार के लिए बदलता है अपना रंग

12
videsh

पहल: दुनियाभर के देशों को कोरोना टीके आवांटित करेगा अमेरिका, भारत को दो श्रेणियों के तहत मिलेगा लाभ

To Top
%d bloggers like this: