10:58 AM, 05-Jun-2021
मध्यप्रदेश: बीते 24 घंटे में 798 नए केस दर्ज
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 798 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,045 लोग डिस्चार्ज हुए और 50 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कुल सक्रिय मामले: 12,889 pic.twitter.com/0JJsxvje2C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2021
10:36 AM, 05-Jun-2021
असम: बीते 24 घंटे में 4548 नए मामले सामने आए
असम में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4,548 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,263 लोग डिस्चार्ज हुए और 54 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कुल सक्रिय मामले: 50,765
रिकवरी दर: 87.02% pic.twitter.com/Be6HHJczkK— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2021
10:19 AM, 05-Jun-2021
58 दिनों में सबसे कम मामले आए सामने- स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78% हो गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2021
10:07 AM, 05-Jun-2021
36,50,080 लोगों की लगी वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/O6QQLFmbhe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2021
09:53 AM, 05-Jun-2021
नहीं घट रहा मौत का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में 3380 मरीजों की मौत
India reports 1,20,529 new #COVID19 cases, 1,97,894 discharges, and 3,380 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
Total cases: 2,86,94,879
Total discharges: 2,67,95,549
Death toll: 3,44,082
Active cases: 15,55,248Total vaccination: 22,78,60,317 pic.twitter.com/oF9tm1scaX
— ANI (@ANI) June 5, 2021
09:39 AM, 05-Jun-2021
बीते 24 घंटे में 20,84,421 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,84,421 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,11,74,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2021
09:24 AM, 05-Jun-2021
जम्मू- कोरोना के आकार का हेलमेट पहनकर लोगों को जागरुक कर रहे युवा
जम्मू-कश्मीर: जम्मू के युवा कोरोना के आकार का हेलमेट पहनकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। एक युवा ने बताया, “अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है इसलिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि मास्क पहनें और कोरोना के नियमों का पालन करें।” #COVID19 pic.twitter.com/tYNvGuXd7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2021
08:51 AM, 05-Jun-2021
जम्मू-कश्मीर: सांबा में बांस हस्तशिल्पकारों को काफी नुकसान
जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन की वजह से सांबा में बांस के हस्तशिल्पकारों का सामान नहीं बिकने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। सांबा के कटेरा गांव के एक हस्तशिल्पकार ने बताया, “अभी लॉकडाउन की वजह से हमारा सामान नहीं बिक रहा है।” pic.twitter.com/EILZEnAi6k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2021
08:34 AM, 05-Jun-2021
महाराष्ट्र में पाबंदियों को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया बयान
“Lockdown restrictions will be relaxed on the basis of COVID positivity rate and availability of oxygen beds in Maharashtra,” states Maharashtra Govt in order regarding lockdown relaxation
The order will be implemented from Monday
— ANI (@ANI) June 5, 2021
08:13 AM, 05-Jun-2021
मिजोरम: बीते 24 घंटे में 236 नए मामले
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 236 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुई हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,300 है जिसमें 3,433 सक्रिय मामले, 9,816 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 51 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/aPQzg5hrrM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2021
08:09 AM, 05-Jun-2021
बंगाल में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर राजनीति जारी
बंगाल में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर राजनीति शुरू हो गई है। बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने एलान किया है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो लगेगी। हालांकि टीएमसी के इस फैसले पर भाजपा ने नाराजगी जताई है। टीएमसी का कहना है कि अगर भाजपा ऐसा नहीं करती तो हम भी नहीं करते। वहीं इस पर भाजपा ने पलटवार किया और कहा कि टीएमसी पीएम पद की गरिमा स्वीकार नहीं कर रही है।
07:50 AM, 05-Jun-2021
Corona in India Live: मौत का आंकड़ा नहीं घट रहा, 24 घंटे में 3380 मरीजों की गई जान, 1.20 लाख नए केस मिले
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हालांकि पीक निकलने के बाद अब दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब देश के 377 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से भी कम हो गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के हालात अब काफी बेहतर हैं। वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं कुछ राज्य अभी भी पाबंदियां लगाए हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 66 फीसदी मामले प्रभावी रूप से पांच राज्यों से सामने आ रहे हैं। हालांकि कोरोना से रिकवरी की राष्ट्रीय दर 93 फीसदी हो गई है। हालांकि कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का खतर अब भी बढ़ता जा रहा है। वहीं कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी इस जंग में हार मान गए हैं।
