देश की तमाम टेलिकॉम कंपनियां समय-समय सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती रहती हैं। अपने बेहतरीन रिचार्ज प्लान के जरिए ये कंपनियां एक ओर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती हैं, तो दूसरी ओर एक-दूसरे से आगे भी निकलने की कोशिश करती हैं। हालांकि, इन दिनों जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसका असर सीधे ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच बीएसएनएल कम कीमत वाले बेहतरीन प्लान पेश करके लोगों को अपनी तरफ खींच रही है। हाल ही में बीएसएनएल ने कम कीमत वाला एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में 110 दिन की वैलिडिटी मिलती है और प्रतिदिन 2GB डेटा। इसके अलावा भी और कई फायदे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इसकी कीमत भी आपकी बजट के हिसाब से है। तो चलिए जानते हैं बीएसएनएल के इस नए प्लान के बारे में…