एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Sun, 15 Aug 2021 10:22 AM IST
बिग बॉस की जबसे शुरुआत हुई है तबसे ही घर में आए दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में कभी शमिता शेट्टी और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बीच झगड़ा दिखा तो वहीं खाने को लेकर घर में जमकर हंगामा हुआ। पहले ही दिन से घर में मिर्च-मसाले के साथ तड़के की डोज दर्शकों को मिल रही है। हर बीतते दिन के साथ बिग बॉस ओटीटी और भी जबरदस्त होता जा रहा है। सातवें दिन भी घर में सुबह होने के साथ ही खूब हंगामा देखने को मिला।
शमिता शेट्टी और राकेश बापट बने बॉस
दरअसल पांचवे दिन घर में एक मजेदार स्टेच्यू टास्क खेला गया। इस टास्क में रिद्धिमा करण, अक्षरा प्रतीक और निशांत-मूस को बाकी के घरवालों को हिलाने की कोशिश करनी थी। घर में इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ लेकिन आखिरकार राकेश बापट ये टास्क जीत गए और उन्हें घर का बॉस मैन बना दिया गया। इस चीज का फायदा उनकी पार्टनर शमिता शेट्टी को भी मिला।