एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Thu, 16 Sep 2021 10:34 PM IST
शमिता, दिव्या, राकेश
– फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं और बहुत जल्द विजेता का नाम सामने होगा। शो में नेहा भसीन के निकल जाने के बाद से अब सिर्फ फिनाले की रेस में टॉप पांच कंटेस्टेंट ही बचे हैं। बिग बॉस ओटीटी के अंतिम हफ्ते में घरवाले कोशिश कर रहे हैं कि वह जनता तक अपने दिल की बात और अपनी राय पहुंचा सकें। वहीं, बिग बॉस समय-समय पर कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग टास्क करने को देते हैं। ताकि, इस शो को जीतने के लिए सभी अपनी दावेदारी जता सकें।
इसी क्रम में बिग बॉस ओटीटी के आज प्रसारित हुए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स का इस शो में पूरा सफर एक वीडियो के रूप में दिखाया। इस वीडियो में हर सदस्य की शो में सभी अच्छी- बुरी यादें दिखाई गईं। इसी के तहत राकेश बापट के बिग बॉस के इस सफर की कुछ झलकियां देखने को मिलीं।
